शार्ट सर्किट से साढ़े चार बीघा गेंहू जलकर राख
Chandauli News - चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद शार्ट सर्किट से साढ़े चार बीघा गेंहू जलकर राखशार्ट सर्किट से साढ़े चार बीघा गेंहू जलकर राखशार्ट सर्किट से साढ़े चार बीघा गेंहू

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के सेवड़ी हुदहुदीपुर में बुधवार की देर शाम को बिजली के शार्ट सर्किट से खेत में रखे गेहूं की फसल में आग लग गई। इससे करीब साढ़े चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। खेत से आग की लपटें और धुआं देखकर ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी गेहूं जल गया। सेवड़ी हुदहुदीपुर में बुधवार की देर शाम को बिजली के शार्ट सर्किट से किसान उमाशंकर सिंह का लगभग ढाई बीघा, कपिलदेव सिंह का लगभग एक बीघा, सिंहासिनी देवी का एक बीघे गेंहू के खेत में आग लग गयी। देखते देखते आग ने इतना विकराल रूप पकड़ लिया। आस पास के किसानों के खेत में भी आग पकड़ने लगी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी प्रकार से आग पर काबू पाया। प्रधान आशुतोष सिंह ने ट्रैक्टर से जोतकर अन्य गेंहू के खेत में आग पकड़ने से अन्य खेतों के फसलों को बचाया। वही सड़क पर टैंकर छिड़कने वाले पानी से छिड़काव कर आग बुझाया। सूचना पर गुरुवार को पहुंचे लेखपाल अनिल गुप्ता पहुचकर मौका मुआयना कर क्षति का आंकलन कर इसकी रिपोर्ट राजस्व विभाग को भेजी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।