गौरी शंकर महादेव धाम में आयोजित होगी श्रीराम कथा
Chandauli News - श्री श्री गौरी शंकर महादेव धाम बैराठ में 27 अप्रैल से 5 मई तक साप्ताहिक श्रीराम कथा का आयोजन होगा। महंत फलहारी बाबा के निर्देशन में कथा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। स्थानीय लोगों के सहयोग से यह आयोजन...

चहनियां। श्री श्री गौरी शंकर महादेव धाम बैराठ में 27 अप्रैल से 5 मई तक साप्ताहिक श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। महंत श्री नारायण दास भंडारी उर्फ फलहारी बाबा के निर्देशन में श्री श्री गौरीशंकर महादेव धाम में आयोजित साप्ताहिक राम कथा की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। स्थानीय क्षेत्रीय लोगो के सहयोग से कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी भक्त प्रमोद सिंह ने दी है। बताया जाता है कि गौरी शंकर महादेव मंदिर तपस्वी श्री महेश्वर दास महाराज ने अपनी तपस्या के दौरान पांडवों के अज्ञातवास काल में उक्त स्वयंभू शिवलिंग का उन्नयन कराया था। यहां की आध्यात्मिक और प्राकृतिक पृष्ठभूमि की एक अलग छवि है। शिवलिंग के दर्शन मात्र से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। साथ ही उस युग के दौरान बाणगंगा का उद्गम और प्रवाह भी है जिसका अपना एक अलग इतिहास भी है। आध्यात्मिक धरोहरों की बात करें तो पतित पावनी पश्चिम वाहिनी मां गंगा के पश्चिमी छोर पर अवस्थित अघोरेश्वर बाबा कीनाराम की दक्षिणी पृष्ठभूमि और राजा विराट के महल की भौगोलिक परिदृश्य में अवस्थित गौरीशंकर महादेव मंदिर का अपना एक अलग महत्व भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।