हाईस्कूल में अमन और इंटर में वसीम अहमद जिले में अव्वल
Chandauli News - पीडीडीयू नगर, यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा का परिणाम जारी हुआ। अमन ने हाईस्कूल में 96.50% अंक के साथ जिला टॉपर बने। वहीं, वसीम ने इंटर में 90.20% के साथ पहले स्थान पर रहे। परीक्षा में...

पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया। हाईस्कूल में तुलसी स्मारक सेवा इंटर कालेज नोनार तुलसी आश्रम के छात्र अमन ने 96.50 फीसदी अंक हासिल कर जिले में पहला और प्रदेश में नौंवा स्थान प्राप्त किया है। वहीं इंटर में बाबा किनाराम इंटर कालेज रामगढ़ के छात्र वसीम अहमद ने टाप टेन की सूची में जिले में पहले पायदान रहे। वसीम ने 90.20 फीसदी अंक के साथ परीक्षा पास की। जिले में इंटर और हाईस्कूल में 84.90 और इंटर में 65.70 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। जबकि ओवरआल जिले का परीक्षा परिणाम 75.30 फीसदी रहा। इस बार बोर्ड की परीक्षा में कुल 60560 परीक्षार्थी थे पंजीकृत थे। इसमें से 56561 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी और 42657 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। जिले में इस बार 24 फरवरी से 12 मार्च तक जिले के 82 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। वहीं जिले में हाईस्कूल में सेनानी बालिका इंटर कालेज शहाबगंज के छात्र हनी कुमार ने 94.00 अंकों के साथ दूसरे और डा अंबेडकर उच्चर मा. वि. भोजापुर सकलडीहा के छात्र यश कुमार ने 93.50 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर रहे। जबकि इंटर में अमरवीर इंटर कालेज धानापुर की छात्रा श्वेता यादव 88.40 फीसदी अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहीं। जबकि श्रीभोलानाथ इंटर कालेज ओलीपुर शहाबगंज की छात्रा राधा कुमारी 88.00 प्रतिशत अंक से परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले में तीसरे पायदान पर जगह बनाने में सफल रही। जिले में टाप टेन की दसवीं की सूची में पांच और इंटर में छह छात्राओं ने बाजी मारी है।
बेटियों ने ओवरआल परीक्षा में लहराया परचम
पीडीडीयू नगर। यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार भी बेटियों ने परचम लहराया है। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में ओवरआल छात्राओं का पास प्रतिशत अधिक है। जिले में दसवीं की परीक्षा में 14413 छात्राएं शामिल हुई थी। जिसमें 12647 छात्राएं पास हुई। इनका प्रास प्रतिशत 87.7 फीसदी है। जबकि 14211 छात्र परीक्षा में बैठे थे और 11656 पास हुए हैं। इनका पास प्रतिशत 82 फीसदी है।
इसी तरह इंटर की परीक्षा में 13515 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें 10164 पास हुई हैं। इंटर में इनका पास प्रतिशत 75.2 फीसदी है। वहीं इंटर में 14422 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे और 8190 पास हुए हैं। छात्रों का पास प्रतिशत 56.78 फीसदी है। हाईस्कूल और इंटर दोनों में बेटियों ने बाजी मारी है। हालांकि यह जरूर है कि इस बार ओवरआल परीक्षा परिणाम पिछले साल की तुलना में काफी खराब रहा है। पिछले वर्ष 2024 में जिले में हाई स्कूल का 86.60 प्रतिशत रिजल्ट रहा और इंटर का 81.56 रहा। जबकि इस बार हाईस्कूल में 84.90 और इंटर में 65.70 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।