Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTwo-Day Children s Festival Concludes in Shahpur Village with Community Awareness

दो दिवसीय बाल महोत्सव का हुआ समापन

Chandauli News - नौगढ़ के शाहपुर गांव में वरुण संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय बाल महोत्सव का समापन शनिवार को हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. एसपी सिंह ने ग्रामीणों को जागरूक किया और बताया कि कई गांवों में सरकारी योजनाएं नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 23 Feb 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
दो दिवसीय बाल महोत्सव का हुआ समापन

नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शाहपुर गांव में स्थित सामुदायिक शिक्षा केन्द्र परिसर में वरुण संस्था के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय बाल महोत्सव समारोह का समापन शनिवार को हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. एसपी सिंह ने कार्यक्रम को लेकर विस्तार से ग्रामीणों को जागरूक किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि जनपद चन्दौली के नौगढ़ और जनपद सोनभद्र के नगवा ब्लाक के कई गांवो में सरकार की योजनाएं अभी तक नहीं पहुंच सकी हैं। जहां पर बच्चों का सर्वांगीण विकास करने के उद्देश्य से वरूण संस्था की ओर से विविध कार्यक्रमों का संचालन काफी वर्षो से निरंतर किया जा रहा है। जिसमें बच्चों को शिक्षा दिए जाने के साथ ही किसानों को आधुनिक खेती करने के लिए प्रेरित कर निःशुल्क आवश्यक संसाधन व बीज मुहैया करा कर आर्थिक रूप से समृद्ध होने में सहयोग प्रदान किया जाता है। इस मौके पर कृष्ण कुमार, पुन्नू सिंह, सुदर्शन यादव, रामकृत सहित वरुण सहित संस्था के अध्यापक और अभिभावक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें