Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTragic Love Story Young Couple Found Dead on Syed Raja Station Tracks

सैयदराजा स्टेशन पर युवक और युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप

Chandauli News - सैयदराजा स्टेशन पर सोमवार को एक युवक और युवती का शव मिला। आशंका है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग में ट्रेन से कटकर आत्महत्या की। शव प्लेटफार्म नंबर तीन पर मिले, जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 3 Feb 2025 01:26 PM
share Share
Follow Us on
सैयदराजा स्टेशन पर युवक और युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप

सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। सैयदराजा स्टेशन पर सोमवार को दोपहर करीब सवा बारह बजे एक युवक और युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग में ट्रेन से कटकर जान दे दी। दोनों का शव प्लेटफार्म नबंर तीन पर मिलते ही हड़कंप मंच गया। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। पीडीडीयू-गया रेलखंड के सैयदराजा स्टेशन पर सोमवार की दोपहर प्लेटफार्म पर पहुंचे दोनों ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। इसकी सूचना मिलते ही जीआरपी पहुंच गई। जीआरपी के अनुसार युवती सैयदराजा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी थी। जबकि युवक के शिनाख्त करने का पुलिस प्रयास कर रही है। जीआरपी के अनुसार, प्रेम प्रसंग का मामला लगता है। मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें