Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTraffic Diversion Strategy for Maha Shivratri Festival in Varanasi

जिले में महाशिवरात्रि पर रुट रहेगा डायवर्ट

Chandauli News - महाशिवरात्रि पर्व के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन की योजना बनाई है। एनएच-19 पर विभिन्न मार्गों से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। कोयला मंडी से ट्रकों की आवाजाही पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 24 Feb 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
जिले में महाशिवरात्रि पर रुट रहेगा डायवर्ट

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन की रणनीति बनाई है। ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो। यातायात निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बिहार की तरफ से एनएच-19 पचफेड़वा आलमपुर हाईवे से होकर जो वाहन मुगलसराय पडाव होते हुए वाराणसी को जाना चाहते हैं उनको पचफेडवा आलमपुर सर्विस लेन पर उतरने नहीं दिया जायेगा वो सीधे हाइवे से वाराणसी को जायेंगे। वही गोधना चैराहा से जो मालवाहक/छोटे वाहन या बाहर की चारपहिया वाहन (यू0पी0 67 को छोड़कर) मुगलसराय पड़ाव होते हुए वाराणसी को जाना चाहते हैं, उन वाहनों को हाइवे एन0एच0-19 से वाराणसी भेजा जायेगा। गंजी प्रसाद तिराहा से छोटे मालवाहक वाहन जो मुगलसराय पड़ाव को जाना चाहते हैं, को चकिया तिराहा से गोधना हाईवे की तरफ भेजा जायेगा। वही एफसीआई सनबीम तिराहा- मुगलसराय से जो वाहन पड़ाव की तरफ जाना चाहते हैं, को एफसीआई तिराहे से डायवर्ट कर साहूपुरी से कटेसर होते हुए पीएसी तिराहे से हाईवे को होकर वाराणसी को जायेंगी। जबकि लंका मैदान रामनगर से 24 फरवरी की रात्रि 9 बजे नो एंट्री नहीं खोली जायेगी। कोयला मण्डी में 24 फरवरी को रात्रि नौ बजे से पड़ाव होते हुए कोई भी ट्रक नहीं आ पायेंगी तथा कोयला मण्डी से दिनांक- 25 फरवरी को रात्रि 10 बजे से कोई भी ट्रक पड़ाव की तरफ रामनगर को नहीं जायेगी। हाइवे एनएच-19 सिंघीताली से सर्विस लेन होते हुए कटरीया अण्डरपास से जो बड़े वाहन लंका मैदान को जाती है, उन्हें प्रतिबंधित किया गया है, अब ये बड़े वाहन कटरीया अण्डरपास में प्रवेश कर सीधे आगे के अण्डरपास से होकर लंका मैदान को जायेंगे। अपील किया कि कोयला मण्डी से पड़ाव तक के व्यापारियों कोयला आढतियों एवं ट्रान्सपोर्टरों से अपील की जाती है कि आप लोग अपनी ट्रकें मुख्य सड़क पर नहीं खडी करेंगे, उनकी पार्किंग सर्विस लेन व अपने कोयला गोदाम में करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें