बच्चों के नामांकन और उपस्थिति पर फोकस करें शिक्षक
Chandauli News - चहनियां में शिक्षकों की बैठक हुई, जिसमें बीईओ सुरेंद्र प्रताप सहाय ने शिक्षण कार्य और स्कूल चलो अभियान पर चर्चा की। उन्होंने नए सत्र में बच्चों के नामांकन और उपस्थिति पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई,...

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद ब्लॉक संसाधन केंद्र मथेला चहनियां पर शनिवार को शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में बीईओ सुरेंद्र प्रताप सहाय ने शिक्षण कार्य और स्कूल चलो अभियान को लेकर शिक्षकों के साथ चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नए सत्र में बच्चों के नामांकन और उपस्थिति पर फोकर करने की जरूरत है। ताकि अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन हो सके।
उन्होंने कहा कि सभी अध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशक मिलकर नामांकन, शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रतिदिन अभिभावकों से संपर्क करें। उनको जागरूक करें ताकि कोई बच्चा नामांकन से वंचित न रह जाये। कहा कि यू डायस पोर्टल पर 2024-2025 का छात्र प्रोफाइल, स्कूल प्रोफाइल और अध्यापक प्रोफाइल शत प्रतिशत पूर्ण करते हुए सर्टिफाई किया जाय। नवीन छात्रों को प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जाय, प्रेरणा पोर्टल पर छात्रों और अभिभावकों का आधार वेरीफाई किया जाय। एमडीएम के तहत मध्यन्ह भोजन को गुणवत्ता के साथ मेन्य के अनुसार प्रतिदिन बच्चों को दिया जाय, हॉउस होल्ड सर्वे समय से पूर्ण किया जाय ताकि हमारा ब्लॉक शैक्षिक गुणवत्ता के साथ साथ जनपद में नामांकन और उपस्थिति बेहतर हो। इस मौके पर शिक्षक नेता अजय कुमार सिंह, फैयाज़ अहमद, अखिलेश श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, अमरेंद्र पाण्डेय, आत्मप्रकाश पाण्डेय, चमन सिंह, हंसराज यादव, सुरेंद्र कुमार, कौशल्या देवी, सुभाष सिंह, अवधेश प्रताप यादव उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।