Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsSchools Adjust Timings Due to Heat Wave in Chandouli

स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन का समय बदला

Chandauli News - चंदौली। संवाददाता स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन का समय बदला स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन का समय बदला स्कूलों

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 25 April 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन का समय बदला

चंदौली। हीट वेव और लू के दृष्टिगत सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। इससे अब स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन के समय में भी बदलाव कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों में बच्चों को भोजन दिए जाने के लिए समय भी निर्धारित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि हीट-वेव और लू के दृष्टिगत जिले में अवस्थित नर्सरी से कक्षा-8 तक के संचालित सभी विद्यालयों का संचालन सुबह साढ़े 7 बजे से मध्यान्ह साढ़े 12 बजे तक कर दिया गया है। इस क्रम में मिड-डे-मील से लाभांवित सभी विद्यालयों में मध्यावकाश सुबह सवा 10 बजे से पौने 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार एमडीएम का वितरण मध्यावकाश में बच्चों को किए जाने का प्राविधान है। उन्होंने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को शासन के आदेशों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें