Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsRoad Safety Awareness Rally Organized by Students at Sakaldiha PG College

विद्यार्थियों ने सड़क पर ट्रैक्टर और ट्रक पार्क न की अपील

Chandauli News - सकलडीहा पीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता रैली निकाली और लोगों को वाहन चलाने में सावधानी बरतने के लिए प्रेरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 25 Feb 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
विद्यार्थियों ने सड़क पर ट्रैक्टर और ट्रक पार्क न की अपील

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा पीजी कालेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। सोमवार को छात्र-छात्राओं ने सकलडीहा कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान लोगों को वाहन चलाने के प्रति जागरूक किया। छात्र-छात्राए विभिन्न स्लोगन लिखे बैनर व पोस्टर के साथ नारे लगाए। पुलिस ने सड़क के किनारे टै्रक्टर और ट्रक नहीं खड़ा करने की अपील किया है। सकलडीहा कोतवाल हरिनारायण पटेल ने कहा कि शराब या कोई अन्य नशा कर वाहन न चलाए। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाए। इसके साथ ही सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन करे।अत्यधिक गति से वाहन कदापि न चलाए। सड़क के किनारे वाहन खड़ा कर न छोड़। कुम्भ को देखते हुए भारी संख्या में वाहन आ रहे है। दुर्घटना की संभावना न हो अन्यथा सड़क पर वाहन खड़ा करने पर सीज कर मुकदमा भी दर्ज किया जायेगा। वही विशिष्ट अतिथि प्रो. शमीम राइन ने सड़क जागरूकता पर छात्रों को सम्बोधित किया। छात्र-छात्राए विभिन्न स्लोगन जैसे जिंदगी अनमोल है इसे सावधानी से चलाए,सड़क पर सावधानी दूर करेगी परेशानी,सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा,सुरक्षित चले जीवन बचाए,सड़क सुरक्षा अपनाओ दुर्घटनाओ से बचाओ,सड़क नियमो का जो करेगा पालन वही बनेगा समझदार नागरिक बोलकर लोगो को जागरूक किया।और सभी से इस नियम का पालन करने की अपील की। कहा कि यह सिर्फ आपके जीवन से जुड़ा मामला ही नही बल्कि कानून अपराध भी है। इसलिए विभिन्न सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन करे। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेंद्र यादव, श्याम लाल सिंह यादव,डॉ अनिल कुमार तिवारी सहित शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें