Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsResumption of Howrah-Amritsar and Farakka Express at Dhina Station for Local Relief

धीना स्टेशन पर फिर से रुकेगी हावड़ा-अमृतसर और फरक्का एक्सप्रेस

Chandauli News - कोरोना काल में धीना स्टेशन पर हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव बंद हो गया था। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने रेल मंत्री से मिलकर इन ट्रेनों के ठहराव की मांग की। अब ये ट्रेनें फिर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 25 Feb 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
धीना स्टेशन पर फिर से रुकेगी हावड़ा-अमृतसर और फरक्का एक्सप्रेस

धीना। कोरोना काल के समय से धीना स्टेशन पर हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव बंद हो गया था। लेकिन अब दोनो ट्रेनों का ठहराव वहां फिर से शुरू होगा। इसके लिए राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने छह फरवरी को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर धीना स्टेशन पर दोनों ट्रेनों के ठहराव का मांग की थी। इससे क्षेत्रीय यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। कोरोना काल के समय हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस (13005/13006) और फरक्का एक्सप्रेस (15733/15734) का ठहराव बंद हो गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह से दोनों ट्रेनों के ठहराव का मांग किया था। बीते दिनों राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह ने 6 फरवरी को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर धीना रेलवे स्टेशन पर इन महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। सांसद ने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना महामारी के दौरान ये ट्रेनें बंद हो गई थीं, जिससे स्थानीय यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। धीना स्टेशन पर हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव से क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। खासतौर पर वे यात्री जो कोलकाता, बिहार, पंजाब और उत्तर भारत के अन्य हस्सिों में सफर करते हैं, उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण नर्णिय साबित होगा। जल्द ही रेलवे की ओर से इस संबंध में नई समय-सारिणी जारी की जाएगी। ट्रेन रुकने की जानकारी होने पर व्यापारियों, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और आम यात्रियों ने सांसद दर्शना सिंह के इस प्रयास की सराहना की है। वहीं दर्शना सिंह ने कहा कि क्षेत्र की रेल सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगी। आने वाले दिनों में अन्य बंद पड़ी ट्रेनों और सुविधाओं को पुनः बहाल करने के लिए वे रेलवे अधिकारियों से चर्चा करेंगी। सांसद दर्शना सिंह ने ट्रेन के ठहराव को लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें