Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsPrincipal Suspended for Viral Photo of Feet on Table in School

अनुशासनहीनता में प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित

Chandauli News - बरौझी गांव के कंपोजिट विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह पटेल का टेबल पर पैर रखने का फोटो वायरल होने पर बीएसए ने उन्हें निलंबित कर दिया है। बीएसए ने मामले की जांच के निर्देश दिए थे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 24 Feb 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
अनुशासनहीनता में प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड के बरौझी गांव के कंपोजिट विद्यालय में बीते दिनों प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह पटेल का टेबल पर पैर रखने का फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। जिसकों संज्ञान में लेकर बीएसए ने अनुशासनहीनता के आरोप में आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि तक प्रधानाध्यापक को शहाबगंज एबीएसए कार्यालय से संबंध किया गया है। कंपोजिट विद्यालय बरौझी में बीते 21 फरवरी को प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह पटेल का टेबल पर पैर रखकर बैठने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले को संज्ञान में लेकर बीएसए ने शहाबगंज बीईओ को मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे। जांचा रिपोर्ट में आरोप सही पाए जाने पर बीएसए ने तत्काल आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह पटेल ने बताया कि वह अस्वस्थ होने के कारण पैर को टेबल पर रखे थे। वही बीएसए की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें