Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsMr UP Mr Chanduali Bodybuilding Championship Held in Memory of Shivnarayan Yadav

बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में चंदौली के पहलवानों ने दिखाया दमखम

Chandauli News - बखरा साहूपुरी स्थित एक निजी स्कूल में युवा भारतीय मंच द्वारा स्व. शिवनारायण यादव की स्मृति में मिस्टर यूपी, मिसेज यूपी एवं मिस्टर चंदौली बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 24...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 25 Feb 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में चंदौली के पहलवानों ने दिखाया दमखम

पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बखरा साहूपुरी स्थित एक निजी स्कूल के प्रांगण में सोमवार को युवा भारतीय मंच की ओर से स्व. शिवनारायण यादव की स्मृति में मिस्टर यूपी, मिसेज यूपी एवं मिस्टर चंदौली बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चंदौली बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ अनिल यादव के फीता काटकर किया। बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप कार्यक्रम में 24 जिले से लगभग 230 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें मिस्टर चंदौली के लिए 110 प्रतिभागियों औऱ मिस्टर यूपी के लिए 120 प्रतिभागियों ने अपने करतब को दिखलाया। जिसमें मिस्टर चंदौली रोहित श्रीवास्तव रहे। वहीं मसल मैंन ऑफ चंदौली गोविंद शर्मा रहे। मिस्टर यूपी का खिताब चंदौली के माटी के लाल प्रवीण यादव को मिला। वही मसल मैंन ऑफ मिस्टर यूपी का खिताब वाराणसी के रहने वाले नवीन विश्वकर्मा ने जीता। उक्त अवसर पर युवा भारतीय मंच के संरक्षक सुनील यादव देवता प्रधान ने कहा कि खेल और पहलवानी भारतीय संस्कृति की पहचान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें