Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsMLA Kailash Acharya Raises Irrigation and Education Issues in Assembly

विधायक ने विधानसभा में सिंचाई का उठाया मुद्दा

Chandauli News - विधानसभा में क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने सिचाई और शिक्षा के मुद्दों को उठाया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र कृषि प्रधान है और सिंचाई के लिए नदियों का सहारा लिया जाता है। विधायक ने नहर के विस्तारीकरण,...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 24 Feb 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
विधायक ने विधानसभा में सिंचाई का उठाया मुद्दा

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने विधानसभा क्षेत्र में सिचाई और शिक्षा के ज्वलंत मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया। उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र कृषि प्रधान जनपद का हिस्सा है। अधिकांश लोग खेती किसानी पर ही निर्भर हैं। नदियों, बांध,बंधियों के सहारे खेतो की सिंचाई करते हैं। ऐसे में समीपवर्ती सोनभद्र जनपद के नगवा बांध से नहर का विस्तारीकरण कर नौगढ़ के चंद्रप्रभा बांध में पानी पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सोन नदी में लिफ्ट बनाकर नौगढ़ के बीच भरदुवा मझगांवा से चंद्रप्रभा बांध में मिला दिया जाए तो उसके नदी से मुजफ्फरपुर वीयर से होकर लतीफशाह वीयर में जैन कुंड के रास्ते पानी पहुंच सकता है। विधायक ने कहा कि विधानसभा में वनवासी सहित अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या अत्यधिक है जिसमें इस समाज की बेटी आठवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद ऊपर की शिक्षा नहीं ले पाती। ऐसी स्थिति में नौगढ़, शहाबगंज, चकिया में राजकीय बालिका इंटर कालेज की स्थापना जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने 1978 से स्थापित सावित्रीबाई फुले स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग, कॉमर्स की पढ़ाई नहीं होने से छात्र-छात्राओं को अन्यत्र जाना पड़ता है। विधायक ने नौगढ़ में राजकीय महाविद्यालय का अभी तक कोई भी नामकरण न होने की ओर इशारा करते हुए उन्होंने बिरसा मुंडा के नाम से महाविद्यालय का नाम रखने की मांग की। विधानसभा क्षेत्र के नरहन के पास चंद्रप्रभा नदी पर पुल निर्माण कर एक मार्ग को दूसरे मार्ग से जोड़ने और आवागमन सुलभ बनाने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें