Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsMassive Crowd of Pilgrims at PDDU Junction 72 Special Trains Launched for Kumbh Mela

पीडीडीयू जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर सुरक्षाकर्मी रहे मुस्तैद

Chandauli News - पीडीडीयू जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। रविवार को जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने भीड़ को संभालने में जुटे रहे। 72 कुम्भ स्पेशल ट्रेनों को रवाना किया गया। विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु आ रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 24 Feb 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
पीडीडीयू जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर सुरक्षाकर्मी रहे मुस्तैद

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस दौरान रविवार को जीआरपी और आरपीएफ जवान पसीने बहाते दिख रहे है। इसके अलावा कमर्शियल, कैरेज, इंजीनियरिंग आदि कर्मचारी श्रद्धालुओं को संभालने में जुटे रहे। इसके अलावा आरपीएफ कमांडेन्ट, सीनियर डीसीएम, सीनियर डीओएम आदि चक्रमण करते रहे। इस दौरान 72 कुम्भ स्पेशल ट्रेनों को रवाना किया गया। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है। अभी भी पश्चिम बंगाल, बिहार, असोम, झारखंड,चंदौली जिले और आसपास के हजारों श्रद्धालुओं के आने जाने का तांता लगा है। इस दौरान रविवार को कुम्भ स्पेशल ट्रेनों के अलावा मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों में भी खचाखच भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालु रूटीन की मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी से लेकर जनरल कोच तक कब्जा जमाये हुए थे। वही महाकुम्भ में स्नान करने की नर्धिारित तिथि नजदीक आने पर श्रद्धालु बढ़ गये है। वही श्रद्धालुओं की भीड़ स्टेशन पर कम करने के लिए टिकट चेक कराया जा रहा है। इसके बाद भी दर्जनों की संख्या में बेटिकट यात्री यार्ड से होकर स्टेशन पर पहुंच जा रहे है। वही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने विभन्नि रेल रूट पर 72 स्पेशल कुम्भ स्पेशल ट्रेनों को चलाया, ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ को गंतव्य तक भेजा सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें