Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsMahashivratri Security Measures Drone Surveillance and Strict Law Enforcement in Sakaldiha

शिव बारात पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर: सीओ

Chandauli News - सकलडीहा में महाशिवरात्रि पर शिव बारात के आयोजन को लेकर डिप्टी एसपी रघुराज ने आयोजकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों पर नजर रखी जाएगी और कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 24 Feb 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
शिव बारात पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर: सीओ

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली परिसर में रविवार को महाशिवरात्रि पर शिव बारात को लेकर डिप्टी एसपी रघुराज के नेतृत्व में आयोजकों के साथ बैठक हुई। इस दौरान सीओ रघुराज ने कहा कि महाशिवरात्रि पर अराजक तत्वों पर खास नजर रहेगी। किसी भी हाल में कानून हाथ मे लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही शिव बारात पर ड्रोन से नजर रखी जायेगी। सीओ रघुराज ने कहा कि महाशिवरात्रि पर क्षेत्र के चतुर्भुजपुर स्थित प्राचीन स्वयंभू बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर पर दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ती है। इसको देखते हुए वहा बैरिकेटिंग और वाहन पार्किग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही महिलाओं और पुरुषों का अलग-अलग प्रवेश द्वार होगा। रेलवे लाइन के पास मंदिर होने के कारण बड़ी संख्या मे लोग ट्रैक पार करते है। इसलिए वहा भी पुलिस तैनात रहेगी। वही शाम को सकलडीहा कस्बा और चतुर्भुजपुर में निकलने वाली शिव बारात में अराजक तत्वों पर नकेल कसने के लिए ड्रोन से नजर रखी जायेगी। इसके साथ ही अगर शिव बारात में किसी पार्टी व जाति के पक्ष में गाना बजाया गया तो डीजे को जब्त कर आयोजक पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा। इस दौरान कोतवाल हरिनारायण पटेल,राणा प्रताप यादव,देव कुमार चौबे, बंटी सिंह आदि आयोजक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें