आपत्तिजनक पोस्ट में पंचायत सहायक को भेजा जेल
Chandauli News - पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर किया था पोस्टपहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया (व्हाट्सएप ग्रुप) पर कुंआ ग्राम पंचायत के पंचायत सहायक ने देशी विरोधी पोस्ट किया था। गुरुवार को पोस्ट वायरल होने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में शहाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं शुक्रवार को एसडीएम चकिया विकास मित्तल ने कुंआ ग्राम पंचायत के पंचायत सहायक इनायत को जेल भेज दिया है। चकिया विकास खण्ड के कुंआ ग्राम पंचायत के राजस्व गांव लालपुर उर्फ शिवपुर निवासी अयुब अंसारी का पुत्र इनायत पंचायत सहायक के पद पर तैनात है। बीते दिनों कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 सैलानियों की मौत हो गयी थी। जिसको लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल व्याप्त है। ऐसे में पंचायत सहायक इनायत ने अपने व्हाट्सएप पर देश विरोधी आपत्तिजनक पोस्ट किया था। हालांकि पोस्ट क्या थी, इसे पुलिस ने डिलीट करा दिया। वहीं पोस्ट को लेकर आम जनमानस में रोष व्याप्त हो गया था। गुरुवार को पोस्ट के वायरल होने के बाद हरकत में आई शहाबगंज की पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं शुक्रवार को उपजिलाधिकारी न्यायालय में पेश हुए आरोपी पंचायत सहायक को एसडीएम चकिया विकास मित्तल ने जनमानस में रोष को देखते हुए बीएनएस की धारा 170,126 और 135 में चालान कर जेल भेज दिया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि आरोपी पंचायत सहायक की जमानत पर विचार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।