Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsInter-District Football Competition Dhanupar Triumphs Over Sarnath in Penalty Shootout

टाई ब्रेकर में धानापुर ने सारनाथ को 5-3 से हराया

Chandauli News - धानापुर क्षेत्र के धरांव में हो रहे अंतर जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता में सारनाथ वाराणसी और धानापुर टीम के बीच मैच खेला गया। मैच 90 मिनट तक बिना गोल के समाप्त हुआ। टाई ब्रेकर में धानापुर ने 5-3 से जीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 2 Feb 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
टाई ब्रेकर में धानापुर ने सारनाथ को 5-3 से हराया

धानापुर। क्षेत्र के धरांव में हो रहे अंतर जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को सारनाथ वाराणसी और धानापुर टीम के बीच मैच खेला गया। इसमें 90 मिनट के खेल में दोनों टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। निर्धारित समय के समाप्ति के बाद टाई ब्रेकर हुआ। इसमें धानापुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सारनाथ को 5-3 से हराकर कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया। खेल का शुभारंभ मोहरगंज के समाजसेवी नारद सिंह यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान अफजाल खान, मस्कूर खान, मास्टर अली, नफीस खान, बाबू मास्टर, विनय राज पाण्डेय, महताब खान, कासिम खान, राजू खान रहे। कमेंट्री जीशान खान, रेफरी की भूमिका हाफिज फरहतुल्ला खान ने निभाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें