Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsHealth Crisis in Amadaha Doctor Absence Forces Villagers to Seek Unlicensed Medical Help

नौगढ़ क्षेत्र में सरकारी स्वास्थ्य सुविधा बेपटरी होने से रोष

Chandauli News - नौगढ़ के अमदहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की अनुपस्थिति के कारण ग्रामीण झोला छाप डाक्टरों के पास जाने को मजबूर हैं। इससे धन उगाही और उपचार की कमी हो रही है। स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 24 Feb 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
नौगढ़ क्षेत्र में सरकारी स्वास्थ्य सुविधा बेपटरी होने से रोष

नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाददाता। क्षेत्र के अमदहा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त चिकित्सक डा. एसएसएम एजाजुद्दीन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ से सम्बद्ध किए जाने से फार्मासिस्ट के सहारे अस्पताल चल रहा है। इस दौरान अमदहा सहित आसपास के ग्रामीणों को झोला छाप डाक्टरों के शरण में जाना पड़ता है। इससे जमकर धन उगाही की जाती है। इ ससे ग्रामीणों में रोष दिख रहा है। अमदहा गांव में दस बेड का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया गया है। इसमें छह बेड कोराना के लिए निर्धारित किया गया था। जिसकों अभी तक हस्तांतरित नहीं किया गया है। जबकि इस स्वास्थ्य केन्द्र से गोलाबाद, मरवटिया, बोदलपुर, नौडिहवां, चरनपुर, भगेलपुर, नरकटी, धौठवां, हिनौतघाट, खुटहड़, सेमरिया आदि गांव के ग्रामीण स्वास्थ्य लाभ लेते थे। लेकिन चिकित्सक विहिन अस्पताल में उपचार नहीं होने से ग्रामीण मजबूरी में निजी अस्पताल या झोला छाप डाक्टर के पास जाते है। जहां अनाप शनाप धन उगाही की जाती है। वही कभी कभार जान पर भी बन जाती है। यही नहीं आवासीय परिसर में पानी मुहैया कराने के लिए बनाई गई पानी टंकी वर्षों से क्षतिग्रस्त है और हैण्डपम्प से दूषित पानी निकलता है। ग्रामीण अमरनाथ, सुनील कुमार, रामनाथ, कैलाश, विजयी, निर्मल, भरथ, योगेश कुमार, अमित, कलावती, सुशीला, कौशल्या, रूपवंती, गुड़िया, संगीता, अतवारी, फूलकुमारी, सरिता आदि का कहना है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदहां शो पीस बन कर रह गया है। जहां पर नियुक्त चिकित्सक के नहीं रहने से मात्र खानापूरी की जाती है। भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरि ने आरोप लगाया है कई वर्षों से ब्लाक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ मे नियुक्त प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा.अवधेश सिंह पटेल की व्याप्त मनमानी से मरीजों को उपचार नहीं हो पाता है। चिकित्सा अधीक्षक कभी भी अस्पताल स्थित आवास में रात्रि प्रवास नहीं करते है। वही सप्ताह में मात्र एक या दो दिन की ही मौजूद रहते है। चिकित्सा अधीक्षक डा.अवधेश कुमार सिंह पटेल का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदहां व उप केन्द्रों का संचालन विभागीय दिशा निर्देशों के अनुरूप नियमित जारी है। सृजित कई पदों पर नियुक्ति नहीं होने से अतिरिक्त कार्यों का निर्वहन भी कुछ स्वास्थ्य कर्मियों से कराया जा रहा है। जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदहां में नियुक्त चिकित्सक को अवमुक्त कर अपने मूल नियुक्ति स्थल पर भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें