Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsGovernment Grants for Marriage of Underprivileged Daughters Rs 20 000 Financial Aid

गरीब बेटियों को शादी के लिये 20 हजार का अनुदान

Chandauli News - चंदौली में समाज कल्याण विभाग द्वारा गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए 20 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए आवेदक की आय गरीबी रेखा के भीतर होनी चाहिए और आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 23 Feb 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
गरीब बेटियों को शादी के लिये 20 हजार का अनुदान

चंदौली, संवाददाता। समाज कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जाति/जन जाति व सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी के लिए अनुदान योजना के तहत 20 हजार रुपये की धनराशि पात्र लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि शादी अनुदान के लिए आवेदक की आय गरीबी रेखा (शहरी क्षेत्र में रु 56460/ प्रति वर्ष व ग्रामीण क्षेत्र में रुपया 46080/ प्रति वर्ष तक) होनी चाहिये। उन्होंने बताया कि कन्या की उम्र 18 वर्ष व वर की उम्र 21 वर्ष से कम न हो। आवेदक का आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र (वर व वधू का) व आधार से लिंक मोबाइल नंबर बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक को शादी अनुदान पोर्टल पर आनलाइन करना अनिवार्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें