Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsElderly Man Dies in Accident Involving HMV on DFFC Rail Route

हाइवा से कुचलकर बुजुर्ग किसान की मौत

Chandauli News - मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ह्रदयपुर गांव के समीप मंगलवार सुबह 9 बजे 65 वर्षीय बुजुर्ग फुलचंद यादव हाइवा की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही मौत हो गए। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 25 Feb 2025 01:34 PM
share Share
Follow Us on
हाइवा से कुचलकर बुजुर्ग किसान की मौत

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ह्रदयपुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह 9 बजे डीएफसीसी रेल रुट पर हाइवा की चपेट में आकर 65 वर्षीय बुजुर्ग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीण मुआवजे की मांग करने लगे। मौके पहुंची कोतवाली पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराई। वही हाइवा सहित चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई करने में जुटी।

कोतवाली क्षेत्र के ह्रदयपुर गांव के समीप डीएफसीसी रेल रुट बनाने के काम चल रहा है। इस दौरान हाइवा सहित अन्य उपकरण लगे हैं। मंगलवार की सुबह 9 बजे के लगभग गांव की रहने वाले 65 वर्षीय फुलचंद यादव खेत की ओर जाते समय हाइवा की चपेट में आ गया। इससे बुजुर्ग की कुचलकर घटना स्थल ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पहुंचे ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। घटना की जानकारी होते ही शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह मय फोर्स पहुंच गए। पुलिस चालक सिंह हाइवा को कब्जे में ले लिया। वही ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर शव पीएम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें