Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsDistrict Weightlifting Championship Held in Dulahepur Young Athletes Shine

प्रतियोगिता में बालिका वर्ग ने जमकर दिखाया उत्साह

Chandauli News - दुलहीपुर में रविवार को जिला भारोत्तोलन चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। बालक और बालिका वर्ग में कई प्रतिस्पर्धाएं हुईं। एसी यादव ने 50 किलो भार उठाकर सभी को प्रेरित किया। अन्य विजेताओं में मानसीं यादव, संजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 24 Feb 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on
प्रतियोगिता में  बालिका वर्ग ने जमकर दिखाया उत्साह

दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कुंडा खुर्द तिराहे के समीप रविवार को जिला भारोत्तोलन चैंपियनशिप बालक और बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चंदौली जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन और सहदेव यादव वेटलिफ्टिंग ट्रैनिंग सेंटर की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग के कई भारवर्ग के मुकाबला हुआ। मुख्य अतिथि नंदगोपाल पशु आहार के डायरेक्टर राजकिशोर यादव ने हनुमान जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभांरभ किया। प्रतियोगिता भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष रामकृपाल यादव और महासचिव प्रदीप यादव की देखरेख में हुई।

प्रतियोगिता में बालिका वर्ग मे सबसे कम उम्र कि एसी यादव ने 50 किलो भार उठाकर उपस्थित खिलाड़ियों में जोश भर दिया। वही 40 किलो भारवर्ग में मानसीं यादव को पहला, आचल यादव को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। 45 किलो भारवर्ग में संजना यादव प्रथम स्थान पर रहीं। वहीं 55 किलो भारवर्ग में नेहा यादव, 59 किलो भारवर्ग मे अनुप्रिया यादव को पहला, अनुराधा यादव को दूसरा स्थान मिला। बालक वर्ग के 49 किलो भारवर्ग में अंश यादव को पहला और लकी यादव को दूसरा स्थान मिला। 55 किलो भारवर्ग मे अंकित पाल और दूसरे पर अंकित यादव रहे। 61 किलो भारवर्ग में कुलदीप यादव ने पहला और आदित्य यादव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 67 किलो भारवर्ग में धर्मेंद्र मौर्या ने बाजी मारी। दूसरे स्थान पर कुनाल गौतम रहे। 73 किलो भारवर्ग में अमित यादव पहले और शिवम सिंह दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा 81 किलो भारवर्ग में किशन यादव प्रथम और 89 किलो भारवर्ग में सत्यम यादव ने पहला स्थान दूसरा स्थान अर्पित ने प्राप्त किया। 102 किलो भार मे किशन सिंह प्रथम दूसरे स्थान पर रोहित पाल रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रमोद यादव, सबिता यादव, घनश्याम यादव, खुशबू यादव, मोना सिंन्हा, दिलिप पटेल, आरती यादव, कमलेश सिंह, बबलू कुमार, सुनील प्रजापति, पारस यादव रहे। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र माही, प्रधानपति भईयालाल यादव, जित्तू यादव, एडवोकेट राहुल यादव, प्रकाश, सत्यम सिंह, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें