Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsDamini Jaiswal Selected as Block Agricultural Officer in Bihar Public Service Commission

बिहार लोक सेवा आयोग में दामिनी का चयन

Chandauli News - सकलडीहा की समाजसेवी गोपाल जायसवाल की पुत्र वधू दामिनी जायसवाल का बिहार लोक सेवा आयोग में प्रखंड कृषि अधिकारी के रूप में चयन हुआ है। दामिनी ने नवोदय विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा ली और बीएचयू से एमएससी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 29 Jan 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
बिहार लोक सेवा आयोग में दामिनी का चयन

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के समाजसेवी गोपाल जायसवाल की पुत्र वधू दामिनी जायसवाल का बिहार के लोक सेवा आयोग में प्रखंड कृषि अधिकारी के रूप में चयन हुआ है। सोमवार की देर शाम रिजल्ट जारी होने पर कस्बा सहित परिजनों में हर्ष है। दामिनी जायसवाल की प्राथमिक शिक्षा नवोदय विद्यालय से करने के बाद बीएचयू से एमएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई की है। सफलता का श्रेय माता पिता के साथ ससुर और पति को दिया। कस्बा के गोपाल जायसवाल के बेटे गौरव जायसवाल की शादी बिहार के मोहनिया डेढ़खीली कस्बा के विनोद जायसवाल की पुत्री दामिनी जायसवाल से वर्ष 2019 में शादी हुई। दामिनी जायसवाल की प्रारंभिक शिक्षा बिहार के नवोदय विद्यालय से हुई। बीएचयू से बीएससी और एमएससी करने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग में चयन होने के लिये तैयारी में जुट गयी। पांचवी बार प्रखंड कृषि पदाधिकारी के रूप में चयन हुआ। सोमवार की देर शाम रिजेल्ट आने पर दामिनी ने सबसे पहले बाबा विश्वनाथ मंदिर में पहुंचकर मत्था टेका। दामिनी ने सफलता श्रेय अपने माता पिता और अपने पति ससुर को दिया। इस मौके पर गोपाल जायसवाल, राकेश जायसवाल, अरून जायसवाल, सुभाषचन्द्र जायसवाल, संगीया जायसवाल, भाई शेखर जायसवाल, बहन शालिनी, गितिका, आनंद, केशरी नंदन, मुकेश जायसवाल, अमित जायसवाल, सत्यप्रकाश गुप्त, अतुल जायसवाल सहित परिजनों ने बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें