Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsDabang Attack on Disabled Man in Jalalpur Police Launch Manhunt

दिव्यांग को लाठी डंडे और रॉड से पीटने के आरोपी फरार

Chandauli News - जलालपुर गांव में दिव्यांग विवेक सिंह पर पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने लाठी-डंडे और रॉड से हमला किया। गंभीर हालत में उसे नहर में फेंका गया। पुलिस ने विवेक के भाई विशाल की तहरीर पर एक ज्ञात और छह...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 3 Feb 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
दिव्यांग को लाठी डंडे और रॉड से पीटने के आरोपी फरार

धीना, हिन्दुस्तान संवाद। कंदवा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में बीते दिनों मंगलवार की शाम दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर दिव्यांग को लाठी डंडे और रॉड से मारपीट कर अधमरी अवस्था में उसे उठाकर नहर में फेंक कर फरार हो गए। इस मामले में दिव्यांग के छोटा भाई विशाल सिंह की तहरीर पर कंदवा पुलिस ने एक ज्ञात और छह अज्ञात पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है लेकिन अब तक उनका पता नहीं चला पाया है। जलालपुर गांव निवासी स्वर्गीय अजीत कुमार सिंह का दिव्यांग पुत्र विवेक सिंह बीते दिनों पंपिंग सेट मशीन पर अपनी गाड़ी से गए थे। मशीन पर अपना निजी कार्य कर वापस घर जा रहे थे। आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के कुछ लोगों ने अपने पांच से छः सहयोगियों के साथ विवेक सिंह की बाइक रोककर लाठी, डंडे और रॉड से हमला कर दिया। दिव्यांग युवक के चीखने चिल्लाने के बाद भी आरोपी उसके साथ मारपीट करते रहे। वही धमकी दिया गया कि यदि कोई इसकी शिकायत करता है तो उसके साथ पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। दिव्यांग युवक को अधमरी हालत में नहर में फेंककर सभी आरोपी भाग गए। हमले की सूचना पर छोटे भाई विशाल सिंह ने नहर से दिव्यांग भाई को बाहर निकालकर कंदवा पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। वही घायल दिव्यांग के छोटे भाई की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाई कर रही है। कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मारपीट का मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें