Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsAwareness Festival Celebrates Children s Skills Development in Chakiya

बच्चों को तराशने में कार्यकत्रियों और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान

Chandauli News - चकिया में शनिवार को 'हमारे आंगन हमारे बच्चे' जन जागृति उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि गौरव श्रीवास्तव ने मां सरस्वती को माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का उद्देश्य 3 से 6 वर्ष के बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 23 Feb 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों को तराशने में कार्यकत्रियों और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शनिवार को हमारे आंगन हमारे बच्चे जन जागृति उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। मुख्य अतिथि चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके एवं मशाल प्रज्वलित किया। परिषदीय विद्यालयों के 3 से 6 वर्ष के प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी के कक्षा 1 व 2 बच्चों को विभिन्न उत्साहित गतिविधियों में निपुण बनाने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। चेयरमैन ने कहा कि बच्चों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं अध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षक संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि हमको शैक्षिक व्यवस्था में गुणवत्ता लाने के लिए अभिभावकों को भी सक्रिय एवं जागरूक होना होगा। अभिभावकों को भी बच्चे को नियमित विद्यालय भेजने हेतु तत्पर होना होगा। कार्यक्रम में निपुण बच्चों को उनके अभिभावकों संग स्टेशनरी, मैडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बीईओ रामटहल, मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता, पूर्व प्रधान संजय मौर्य, एआरपी बाबूलाल, वेदप्रकाश सिंह, मृत्युंजय यादव, श्यामबिहारी सिंह, प्रदीप जैसल, धनंजय सिंह सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री लालमणि, सरोज कुमारी, उर्मिला देवी सहित शिक्षक,अभिभावक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उपस्थित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें