Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsUP TGT-PGT Exam Preparations Accelerate in Bulandshahr - May Schedule

राजकीय व एडेड कॉलेजों में होगी यूपी टीजीटी-पीजीटी परीक्षा

Bulandsehar News - उत्तर प्रदेश शिक्षक सेवा चयन आयोग द्वारा मई में टीजीटी-पीजीटी परीक्षा के लिए तैयारियाँ तेज की जा रही हैं। लगभग 20 केंद्रों पर परीक्षा होगी, जिसमें 15,000 परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 9 Feb 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
राजकीय व एडेड कॉलेजों में होगी यूपी टीजीटी-पीजीटी परीक्षा

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश शिक्षक सेवा चयन आयोग द्वारा मई माह में कराई जानी वाली टीजीटी-पीजीटी परीक्षा कराने के लिए तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। जिले में करीब 20 केंद्रों पर यह परीक्षा होगी और डीआईओएस ने कॉलेजों से सहमति मांगी है। केवल राजकीय व एडेड कॉलेज व महाविद्यालयों को केंद्र बनाया जाएगा। आयोग ने प्राइवेट कॉलेजों को केंद्र बनाने से साफ इंकार कर दिया है। 15 हजार के आस-पास परीक्षार्थी परीक्षाओं में शामिल होंगे। आयोग की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षाओं को कराया जाएगा। यूपी शिक्षक सेवा चयन आयोग द्वारा टीजीटी यानि प्रशिक्षत स्नातक एवं पीजीटी यानि पोस्ट ग्रेजुएट प्रवक्ता के रिक्त पदों के लिए वर्ष 2022 में आवेदन मांगे थे। शासन ने इसी बीच में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग को खत्म कर शिक्षक सेवा चयन आयोग बना दिया है। लंबे इंतजार के बाद अब मई माह में टीजीटी-पीजीटी परीक्षा को संपन्न कराया जाएगा। गत दिनों आयोग ने पत्र जारी जिले से केंद्रों की सूची मांगी थी। बताया गया कि आयोग ने केंद्र निर्धारण के लिए जो गाइड लाइन जारी की है इसमें केवल राजकीय व एडेड माध्यमिक विद्यालय व महाविद्यालयों को केंद्र बनाने के लिए कहा है। आयोग के अनुसार टीजीटी परीक्षा 14 व 15 मई को प्रस्तावित है जबकि पीजीटी परीक्षा 20 व 21 जून को कराई जाएगी। डीआईओएस ने बताया कि करीब 20 कॉलेजों से परीक्षा कराने के लिए सहमित मांगी है दस हजार परीक्षार्थियों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है। बुलंदशहर, सिकंदराबाद व खुर्जा तहसील में केंद्र बनाए जा सकते हैं, हालांकि अभी सहमति बनने के बाद पता चलेगा कि केंद्र केवल सिटी में बनेंगे या अन्य तहसीलों में भी। इसके अलावा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को विभााग पूरा करेगा। आयोग द्वारा भी केंद्रों पर आब्जर्वर भेजे जाएंगे। विभाग द्वारा अब परीक्षा कराने के लिए तैयारियों को तेजी से पूरा किया जाएगा।

----

कोट---

टीजीटी-पीजीटी परीक्षा कराने के लिए केंद्रों को बनाया जा रहा है। मई माह में परीक्षा प्रस्तावित है। आयोग की गाइड लाइन के अनुसार केंद्र बनाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने वाले कॉलेजों को केंद्र बनाया जाएगा।

-विनय कुमार, डीआईओएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें