Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsUP Board Exams 2025 Begin 87 433 Students Registered Strict Security Measures in Place

यूपी बोर्ड: परीक्षाएं आज से, केंद्रों पर एसटीएफ व एलआईयू अलर्ट, हिंदी से शुरूआत

Bulandsehar News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। कुल 87,433 परीक्षार्थियों के लिए 110 केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 23 Feb 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड: परीक्षाएं आज से, केंद्रों पर एसटीएफ व एलआईयू अलर्ट, हिंदी से शुरूआत

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वर्ष 2025 की परीक्षाओं के महाकुंभ आज से शुरू होगा। जिले में बनाए गए 110 केंद्रों पर 87,433 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ वायस रिकार्डर लगाए गए हैं। इसके अलावा एलआईयू व एसटीएफ पूरी तरह से सतर्क है। केंद्र व्यवस्थापकों को डीआईओएस की तरफ से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। केंद्रों पर यदि कोई परीक्षार्थी नकल करते मिलता है तो सीधे उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद उन्हें केंद्रों में प्रवेश मिलेगा। आधार कार्ड व प्रवेश पत्र केंद्रों के बाहर चेक होंगे। पहली पाली सुबह 8 से 11:45 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5:15 बजे तक चलेगी। परीक्षा केंद्रों पर सभी कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरे की वेब कास्टिंग होगी। परीक्षाओं में सुरक्षा का चक्रव्यूह पूरी तरह से मजबूत होगा। केंद्रों को सात जोन में बांटा गया है। प्रत्येक केंद्र पर दो केंद्र व्यवस्थापक रहेंगे। इसके अलावा 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट, सात जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। डीआईओएस ने बताया कि बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षाओं को संपन्न कराया जाएगा।

----------

हिंदी के पेपर से होगी शुरूआत

सोमवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की शुरूआत हिंदी के पेपरों से होगी। पहला पेपर हाईस्कूल का सुबह 8 से लेकर दोपहर 11:15 बजे तक प्रारंभिक हिंदी व हिंदी इंटर का सैन्य विज्ञान होगा। दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 5:15 तक हाईस्कूल हेल्थ केयर और इंटरमीडिएट का सामान्य हिंदी व हिंदी का होगा। बताया गया कि आधा घंटे पहले परीक्षार्थियों को केंद्रों पर प्रवेश मिलेगा। प्रश्न-पत्रों को खोलते वक्त उनकी वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी। हिंदी विषयों में करीब 30 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जाएगी और फिर वह कक्षों में बैठेंगे।

-------

फोटो स्टेट की दुकानें रहेंगी बंद

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान केंद्रों के आसपास की सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। इसके लिए बोर्ड ने कड़े निर्देश दिए हैं। प्रत्येक केंद्र पर चार पुलिस कर्मी सहित अन्य कर्मचारी तैनात रहेंगे। सोशल मीडिया पर भी पुलिस प्रशासन की निगाहें हैं। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों से पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा।

----------

परीक्षार्थियों पर एक नजर

हाईस्कूल छात्र --- 44,228

इंटरमीडिएट छात्र --- 43,205

कुल परीक्षार्थी --- 87,433

-----

परीक्षा केंद्र --- 110

केंद्र व्यवस्थापक ---110

सचल दल --- 6

जोनल मजिस्ट्रेट ---7

सेक्टर मजिस्ट्रेट --- 14

कुल कक्ष निरीक्षक --- 5,000

पुलिस बल संख्या --- 2,000

संकलन केंद्र --- 6

-------

कोट---

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से आरंभ हो रही हैं। केंद्रों पर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दो पालियों में परीक्षाएं होंगी। केंद्र व्यवस्थापक बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार केंद्रों पर परीक्षाएं होंगी। केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था मिलती है तो केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। -विनय कुमार, डीआईओएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें