Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTruck Accident in Dariyapur Bike Catches Fire Two Injured

ट्रक के नीचे आने बाइक में लगी आग, दो घायल

Bulandsehar News - कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव दरियापुर में एक ट्रक के नीचे आने से बाइक में आग लग गई। हादसे में बाइक सवार सोहनपाल और राजकुमार घायल हो गए, जिसमें सोहनपाल गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें हायर मेडिकल सेंटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 24 Feb 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक के नीचे आने बाइक में लगी आग, दो घायल

कोतवाली देहात क्षेत्र में गांव दरियापुर के पास ट्रक के नीचे आने से बाइक में आग लग गई और बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। हादसे में एक बाइक सवार बुरी तरह झुलस भी गया, जिसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। देहात पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। सोमवार शाम कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव काहिरा निवासी सोहनपाल अपने साथी राजकुमार के साथ बाइक से सिकंदराबाद से लौट रहा था। गांव दरियापुर के पास उनकी बाइक को पीछे से आते एक ट्रक ने टक्कर मार दी और बाइक उसके नीचे आ गई। ट्रक के नीचे आने से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और उसमें आग लग गई। हादसे में सोहनपाल और राजकुमार बुरी तरह घायल हो गए, वहीं आग से सोहनपाल बुरी तरह झुलस गया। कोतवाली देहात पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने सोहनपाल की हालत नाजुक देखते हुए उसको सफदरगंज दिल्ली रेफर कर दिया है। कोतवाली प्रभारी देहात पीसी शर्मा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मामले में तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें