Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTraffic Jam at Jewar Adda Chowk Causes Severe Delays for Commuters

जाम के झाम में फंसे लोग

Bulandsehar News - खुर्जा के जेवर अड्डा चौराहे पर रविवार की सुबह जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए प्रयास किए और सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारू...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 23 Feb 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
जाम के झाम में फंसे लोग

खुर्जा। क्षेत्र के जेवर अड्डा चौराहे पर लोग जाम के झाम में फंसे रहे। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं पुलिस जाम खुलवाने के लगातार प्रयास करती रही। रविवार की सुबह से ही जेवर अड्डा चौराहे पर जाम की स्थिति बन गई। जेवर अड्डा चौराहे से गुजरने वाले मार्ग पुरानी तहसील रोड, जेवर रोड, गांधी रोड, अस्पताल रोड सहित विभिन्न स्थानों पर जाम लग गया। काफी देर तक परेशानी का सामना करने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटवाया। साथ ही जाम खुलवाकर यातयात सुचारू कराया। जिसके बाद लोगों का आवागमन आसान हुआ। वहीं बाजार के मुख्य मार्गों पर जाम होने के चलते लोग गलियों से गुजरते दिखाई दिए। सुभाष रोड जाने वाले लोगों ने गांधी रोड पर जाम देखकर हनुमान टीला से होते हुए सब्जी मंडी होकर अपने गंतव्य तक पहुंचना उचित समझा। इसी प्रकार जेवर रोड पर जाने वाले लोग नाले की पटरी से होते हुए पंचवटी के निकट पहुंचे। जहां से वह जेवर रोड पहुंच सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें