Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTraffic Diversion Plan for Kanwar Yatra in Bulandshahr

कांवड़ यात्रा के चलते तीन दिन तक रहेगा रूट डायवर्जन

Bulandsehar News - बुलंदशहर में फाल्गुन मास कांवड़ यात्रा के दौरान 24 से 26 फरवरी तक रूट डायवर्जन लागू होगा। यातायात पुलिस ने श्रद्धालुओं और वाहन चालकों की सुविधा के लिए डायवर्जन प्लान जारी किया है। कई मार्गों पर भारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 23 Feb 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
कांवड़ यात्रा के चलते तीन दिन तक रहेगा रूट डायवर्जन

बुलंदशहर। फाल्गुन मास कांवड़ यात्रा के चलते आगामी तीन दिन तक रूट डायवर्जन रहेगा। यातायात पुलिस ने जाम मुक्त संचालन और कांवड़ियों, श्रद्धालुओं एवं वाहन चालकों की सुगमता के लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है, जिसके चलते 24 फरवरी की सुबह 7 बजे से 26 फरवरी की रात 10 बजे तक कई मार्गों पर भारी एवं हल्के वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू होगा। यातायात पुलिस द्वारा भारी वाहनों के लिए जारी रूट डायवर्जन प्लान

------------------------------------------------

- दिल्ली, गाजियाबाद से अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुंआ(गाजियाबाद), दादरी व ईस्टर्न पेरिफेरल से (चौकी जोखाबाद) सिकंदराबाद, भूड चौराहा बुलन्दशहर, शिकारपुर तिराहा बुलंदशहर, शिकारपुर, डिबाई, नरौरा गंगा बैराजपुल (चौकी गंगा बैराज, गुन्नौर) बवराला, संभल होते हुये अमरोहा, मुरादाबाद की ओर जाएंगे।

- मेरठ, हापुड से रामपुर, सम्भल, मुरादाबाद, बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन एनएच-24 से होते हुये डासना, ईस्टर्न पेरिफेरल से (चौकी जोखाबाद), सिकंदराबाद, भूड चौराहा, शिकारपुर तिराहा से शिकारपुर, डिबाई, नरौरा, (गंगा वैराजपुल, नरौरा)- (चौकी गंगाबैराज, गुन्नौर) बबराला, संभल होते हुये अपने अपने गंतव्य को जाएंगे।

- बरेली, मुरादाबाद, रामपुर संभल की ओर से मेरठ जाने वाले भारी वाहन नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, शिकारपुर तिराहा बुलंदशहर, भूड चौहारा, सिकंदराबाद(चौकी जोखाबाद), से ईस्टर्न पेरिफेरल (गांव कोट थाना दादरी) होते हुये डासना से छिजारसी से ततारपुर, टियाला मोड, किठौर होते हुए जाएंगे।

- अलीगढ़ की ओर से मेरठ जाने वाले भारी वाहन खुर्जा, सिकंदराबाद(चौकी जोखाबाद) से (गांव कोट) ईस्टर्न पेरिफेरल होते हुये डासना से छिजारसी से ततारपुर, टियाला मोड, किठौर होते हुये अपने अपने गंतव्य को जाएंगे।

- बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, संभल से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन नरौरा, अतरौली, अलीगढ़ होकर दिल्ली जाएंगे।

- मुरादाबाद, संभल की ओर से बुलंदशहर आने वाले भारी वाहन गंवा (रजपुरा), बबराला, सम्भल, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर होकर आएंगे।

- भीमपुर दौराहा (डिबाई) से अनूपशहर की ओर जाने वालें सभी भारी वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगें।

- ताल बिबियाना(अहमदगढ़) से जहांगीराबाद(अंधियार मोड़) की तरफ भी भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। डिबाई से बुलंदशहर जाने वाला भारी वाहन अहमदगढ़-शिकारपुर वाले रूट से जा सकते हैं।

- बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, सम्मल से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों के वाया अतरौली वाले मार्ग पर व्यवधान उत्पन्न होने पर नरौरा, डिबाई, भीमपुर दौराहा, छतारी, अलीगढ़ होते हुये दिल्ली भेजा जायेगा या नरौरा, डिबाई, भीमपुर दौराहा, छतारी दौराला, पहासू खुर्जा होते हुये दिल्ली भेजा जायेगा।

- भूड चौराहा बुलन्दशहर से गुलावठी होकर मेरठ की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों का पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

- स्याना अड्‌डा बुलन्दशहर से अनूपशहर की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों का पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

छोटे/हल्के वाहनों के लिए जारी डायवर्जन प्लान

----------------------------------

- दिल्ली गाजियाबाद से अमरोहा मुरादाबाद रामपुर की ओर जाने वाला यातायातः दिल्ली गाजियाबाद की तरफ से अमरोहा मुरादाबाद रामपुर बरेली की ओर जाने वाले छोटे वाहन (जोखाबाद)सिकंदराबाद भूड चौराहा बाईपास बुलंदशहर शिकारपुर तिराहा कस्बा शिकारपुर डिबाई नरौरा (गंगा बैराज पुल) गुन्नौर बबराला होते हुये अमरोहा मुरादाबाद रामपुर की ओर जाएंगे।

- मेरठ हापुड़ से रामपुर संभल मुरादाबाद की ओर जाने वाला यातायातः मेरठ हापुड़ से रामपुर संभल मुरादाबाद की ओर जाने वाला यातायात सोना पलाई ओवर से एन०एच० 34 से दाहिनी लेन में आकर गुलावठी मिठेपुर जैनपुर भूड चौराहा बाईपास बुलन्दशहर शिकारपुर तिराहा कस्बा शिकारपुर डिबाई नरौरा होकर जाएंगे।

- बरेली मुरादाबाद रामपुर संभल की ओर से आने व मेरठ हापुड़ जाने वाला यातायातः बरेली मुरादाबाद रामपुर सम्मल की ओर से आने वाले हल्के वाहन मेरठ हापुड़ को जाने वाला यातायात नरौरा डिबाई शिकारपुर सलेमपुर शिकारपुर तिराहा बाईपास (एनएच 334 की बाई लाईन) भूड चौराहा गुलावठी (एनएच 34) सोना पलाईओवर ततारपुर टियाला से होकर जाएंगे।

- अलीगढ़ की ओर से मेरठ हापुड जाने वाला यातायातः अलीगढ़ की ओर से मेरठ हापुड़ की ओर जाने वाले हल्के वाहन (एनएच 09 बाई लाईन) से अरनियां खुर्जा बाईपास खुर्जा देहात कोतवाली देहात बुलदंशहर भूड़ चौराहा (एनएच 334 की बाई लाईन) से गुलावठी से एनएच होते हुए सोना फ्लाईओवर ततारपुर टियाला होते हुये जाएंगे।

- बरेली मुरादाबाद संभल से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायातः बरेली मुरादाबाद संभल से दिल्ली की ओर जाने वाले सभी हल्के वाहन नरौरा अतरौली अलीगढ़ होते हुए दिल्ली की ओर जाएंगे।

- मुरादाबाद रामपुर बरेली की तरफ से बुलंदशहर आने वाले हल्के वाहनः- मुरादाबाद रामपुर बरेली की तरफ से बुलंदशहर आने वाले हल्के वाहन गंवा (रजपुरा) बबराला संभल नरौरा डिबाई, शिकारपुर, शिकारपुर तिराहा से होकर बुलंदशहर आ सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें