Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTeenage Girl Drugged and Raped Under Marriage Pretense in Local Colony

शादी का झांसा देकर किशोरी से नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म 

Bulandsehar News - कस्बे की 17 वर्षीय किशोरी को शादी का झांसा देकर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया गया। पीड़िता के पिता ने एसएसपी को शिकायत दी है। आरोपी ने किशोरी की अश्लील वीडियो बना ली और उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 31 Jan 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
शादी का झांसा देकर किशोरी से नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म 

कस्बे क्षेत्र की कालौनी निवासी 17 वर्षीय किशोरी से शादी का झांसा देकर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। कालौनी निवासी व्यक्ति ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को दूसरे मौहल्ले का युवक अश्लील हरकतें कर परेशान करता था। 26 जनवरी को मौका पाकर किशोरी को शादी का झांसा देकर आरोपी षड्यंत्र के तहत बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। और नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने किशोरी की ब्लेकमैल करने की नीयत से अश्लील वीडियो बना ली। किशोरी से परिजनों को बताने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए तेजाब डालकर जलाकर मारने की चेतावनी दी। आरोपी देर रात किशोरी को घर से बाहर छोड़कर फरार हो गया। परिजनों को किशोरी ने आपबीती बताई। 27 जनवरी को कोतवाली पुलिस को तहरीर देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रभारी कोतवाली प्रभारी मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें