Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsSuspended Teacher Arrested for Carrying Pistol Under Influence at BSA Office

बीएसए कार्यालय में पिस्टल लेकर पहुंच गया सस्पेंड शिक्षक, तहरीर दी

Bulandsehar News - बीएसए कार्यालय में निलंबित शिक्षक ने शराब पीकर पिस्टल लेकर आने का मामला सामने आया है। बीएसए ने शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। शिक्षक ने पहले से निलंबन के दौरान अभद्रता की थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 8 Feb 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
बीएसए कार्यालय में पिस्टल लेकर पहुंच गया सस्पेंड शिक्षक, तहरीर दी

बीएसए कार्यालय में शराब पीकर पिस्टल लेकर जाना एक सस्पेंड शिक्षक को भारी पड़ गया। बीएसए ने मामले में शिक्षक के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर के लिए तहरीर दी है। शिक्षिका से अभद्रता के मामले में बीएसए ने अरनियां ब्लॉक के बीईओ की रिपोर्ट इसी विद्यालय के शिक्षक व प्रधानाध्यापक को सस्पेंड किया था। शिक्षक एक नेता के साथ शराब पीकर पिस्टल लगाकर पहुंचा था। शिक्षक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिक्षक के खिलाफ अभी और कार्रवाई करने की बात बीएसए ने कही है। अरिनयां ब्लॉक नेमताबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक भुवनेश्वर कुमार व सेंदा फरीदपुर के प्राथमिक प्रधानाध्यापक राजकुमार को अरनियां ब्लॉक के बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने सस्पेंड किया था। बताया गया कि उक्त दोनों ने विद्यालय की शिक्षिका के साथ अभद्रता की थी। जांच में दोनों दोषी पाए गए थे। एक फरवरी को इनके खिलाफ कार्रवाई हुई थी। शुक्रवार को शिक्षक भुवनेश्वर कुमार, दीपक पुंडीर के साथ बीएसए कार्यालय पहुंचा था। आरोप है कि वह नशे में था। सस्पेंड शिक्षक ने कमर पर पिस्टल लगा रखी थी। शिक्षक बीएसए कार्यालय में इधर-उधर घूमता रहा, इसके बाद वह बीएसए कक्ष में भी पिस्टल लगाकर पहुंच गया। शिक्षक की पेंट में पिस्टल लगी देख कार्यालय में तैनात बाबुओं एवं अन्य कर्मचारी भी सहम गए और उन्होंने इसके बारे में बीएसए को अवगत कराया।

बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि शिक्षक पहले से ही सस्पेंड चल रहा था। उसने कार्यालय में रौब जमाने, भय का माहौल बनाना, सरकारी कार्य में बाधा डालना, शिक्षक आचरण नियमावली के विपरीत कार्य करने का कृत्य किया गया है , जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद है। भुवनेश्वर कुमार द्वारा नशे की हालत में कोई भी अप्रिय घटना घटित के दृष्टिगत कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रकरण में शिक्षक के खिलाफ अभी और कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें