बुलंदशहर : कोचिंग जा रहे छात्र पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, घायल
Bulandsehar News - बुलंदशहर के जहांगीराबाद में कोचिंग जा रहे छात्र कृष्ण उर्फ आकाश पर गांव के मूला ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर...

बुलंदशहर। जहांगीराबाद में कोचिंग जा रहे छात्र पर गांव के ही आरोपी ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर घायल कर दिया। युवक को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव चांदोक निवासी कृष्ण उर्फ आकाश पुत्र संजय कोचिंग के लिए गांव निवासी युवक के साथ बाइक से जहांगीराबाद स्थित कोचिंग सेंटर जा रहा था। जैसे ही वह सीताराम मंदिर के पास पहुंचा तो गांव निवासी मूला पुत्र यशपाल ने उसकी बाइक के सामने अपनी बाइक लगाकर उसे रोक लिया और चाकू निकालकर ताबड़तोड़ वार कर दिया। पीड़ित की आंख के पास दो जगह, हाथ में दो जगह, जांघ, पेट और कई जगहों पर चाकू से वार किया। हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाया। आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित की मां प्रभा ने आरोपी मूला के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। उधर, प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।