Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsSikh Community Celebrates Shabad Kirtan and Langar at Gurudwara Shri Hariray Sahib

गुरु हरिराय साहिब गुरुद्वारे में सिख संगत ने किया शबद, कीर्तन

Bulandsehar News - अनूपशहर में गुरुद्वारा श्री हरिराय साहिब में सिख संगत द्वारा शबद, कीर्तन, अखंड पाठ और अरदास का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आस-पास के गांवों से श्रद्धालु शामिल हुए। गुरु ग्रंथ साहिब विद्या केंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 23 Feb 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
 गुरु हरिराय साहिब गुरुद्वारे में सिख संगत ने किया शबद, कीर्तन

अनूपशहर। गुरुद्वारा श्री हरिराय साहिब में सिख संगत द्वारा शबद, कीर्तन, अखंड पाठ, अरदास का आयोजन कर उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया। रविवार को गुरुद्वारा श्री हरिराय साहिब में सिख संगत द्वारा शबद, कीर्तन, अखंड पाठ, अरदास का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के गांव से आए सिख संगत ने भाग लिया। गुरु ग्रंथ साहिब विद्या केंद्र महरौली दिल्ली से आए विद्यार्थियों व कथावाचक रागी जत्था के भाई गुरुप्रित सिंह, सरवन सिंह, हरजीत सिंह, ज्ञानी गुरुमुख सिंह ने शबद, कीर्तन कर संगत को निहाल किया। अरदास पूर्ण होने के बाद गुरुद्वारे में लंगर के आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस मौके पर मनजीत सिंह प्रधान, मोहित रावल, वीना रावल, परनीत कौर, रमा, हरमीत कौर, गुरुवानी, जसलीन कौर, जोगिंदर कौर, रविंद्र कौर, डा. धर्मेंद्र सिंह, अमर सिंह, मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें