Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsShiv Bhakts Celebrate Mahashivratri with Ganga Snan in Anupshahr

भोले का जलाभिषेक करने को जल लेकर निकल रहे शिवभक्त

Bulandsehar News - अनूपशहर में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर दूर-दराज से आए शिव भक्तों ने गंगा में स्नान किया। भक्तों ने कांवड़ में गंगाजल भरकर शिवालयों में पूजा की। श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के जयकारों के साथ घाटों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 23 Feb 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
भोले का जलाभिषेक करने को जल लेकर निकल रहे शिवभक्त

अनूपशहर। छोटी काशी में दूर-दराज से आए शिव भक्तों ने नगर के विभिन्न घाटों पर गंगा में गोते लगाकर पूजा अर्चना की। स्नान उपरांत श्रद्धालुओं ने कांवड़ में गंगाजल भरकर भोले की बम का जय घोष करते हुए अपने गंतव्य स्थान को कूच कर रहे हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव का जल अभिषेक के लिए अनवरत नगर के परशुराम घाट, त्रिवेणी घाट, शिव स्वरूप घाट, मस्तराम घाट पहुंचकर हर-हर गंगे जय घोष के साथ गंगा स्नान कर घाटों पर स्थित शिवालयों में माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। स्नान के बाद कांवड़ में अमृत स्वरूप जल को भरकर कांवड़ियों के जत्थे अपने गंतव्य स्थान को पर पहुंचने के तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। भोले की बम के जयकारों से छोटी काशी शिव की भक्ति में डूबी हुई है। कांवड़ियों की सेवा के लिए नगर के आस-पास मुख्य मार्गों पर ग्रामीणों ने सेवा शिविर व भंडारे का आयोजन कर रहे हैं। क्षेत्र के गांव मलकपुर ढाका स्थित प्राचीन शिवलिंग में बनाने के लिए एसडीएम प्रियंका गोयल ने समाज के लोगों के साथ बैठक कर महाशिवरात्रि पर्व पर प्रशासन व श्रद्धालुओं का सहयोग करने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें