Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsSeven-Day NSS Camp Concludes at AKEPI Degree College with Cultural Performances

एनएसएस शिविर के समापन पर प्रतियोगिताओं के विजेता सम्मानित

Bulandsehar News - एकेपी डिग्री कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर गांव सीकरी में संपन्न हुआ। पूर्व विधायक बुधपाल सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने मूक अभिनय, भक्तिगीत, और योगा प्रस्तुत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 24 Feb 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
एनएसएस शिविर के समापन पर प्रतियोगिताओं के विजेता सम्मानित

एकेपी डिग्री कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. गीता सिंह के निर्देशन में गांव सीकरी में चल रहा था। शिविर का सोमवार को समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक बुधपाल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करते हुए किया। जिसके बाद गांव के बच्चों द्वारा मूक अभिनय, भक्तिगीत, गीत, महिला सशक्तीकरण, योगा आदि प्रस्तुत करते हुए सभी का मनमोह लिया। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य की नींव हैं। यदि उनका पालन-पोषण अच्छी तरह से किया जाए, तो निश्चित ही भारत का भविष्य उज्जवल होगा। कार्यक्रम में कालेज की प्राचार्या भी आनलाइन माध्यम से जुड़ गईं। जिसके बाद रंगोली, पोस्टर आदि प्रतियोगिताओं की विजेता एवं सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली स्वयं सेविकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रोफेसर रेखा चौधरी, एडवोकेट निलेश चौधरी, रविंद्र सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें