Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsSDM Seals Ration Dealer s Shop Due to Complaints of Fraudulent Distribution

शिकायत होने पर राशन डीलर की दुकान सीज

Bulandsehar News - अहार थाना क्षेत्र के गांव सिहालीनगर में राशन डीलर की दुकान को एसडीएम अनूपशहर द्वारा सीज कर दिया गया है। ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि डीलर राशन की जगह ईंटें वितरण कर रहा था। जांच के दौरान डीलर फरार हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 31 Jan 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
शिकायत होने पर राशन डीलर की दुकान सीज

अहार थाना क्षेत्र के गांव सिहालीनगर में ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम अनूपशहर द्वारा कार्यवाही करते हुए राशन डीलर की दुकान को सीज कर दिया गया है।मशीन में फीडिंग करने के बावजूद भी ग्रामीणों को राशन का वितरण नहीं किया गया था। क्षेत्र के गांव सिहाली नगर में शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा एसडीएम अनूपशहर के यहां शिकायती पत्र देकर बताया था की गांव का ही सुभाष गांव में पिछले 30 वर्ष से राशन डीलर की दुकान चलाता है।जो काफी समय से एक यूनिट पर एक किलो की कटौती करता आ रहा है। जब से नई मशीन आयी है तब से राशन कि जगह 5 किलो ईंट तोलकर खाली पर्ची खाता धारक को दे देता है और करीब पंद्रह दिन बाद 4 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से वितरण करता है।शिकायत मिलते ही एसडीएम अनूपशहर प्रियंका गोयल आपूर्ति इंस्पेक्टर को साथ लेकर जांच के लिए सिहाली नगर पहुँची जहां राशन डीलर दुकान बंद करके फरार हो गया बुलाने पर भी वो मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने मौके पर भी डीलर की काफी शिकायत की।आपूर्ति इंस्पेक्टर ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत व स्टॉक रजिस्टर का मिलान न होने के कारण राशन डीलर की दुकान को सीज कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें