Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsSDM Orders Immediate Repair of Damaged Bridge Ahead of Shiv Kanwar Yatra in Aurangabad

पुलिया टूटी देख भड़के एसडीएम,सभासद बोले कोई नही सुनता

Bulandsehar News - औरंगाबाद में शिव कांवड़ यात्रा की तैयारी के तहत एसडीएम सदर नवीन कुमार ने प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर के पास टूटी पुलिया की मरम्मत के निर्देश दिए। सभासदों ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत के बाद भी मरम्मत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 22 Feb 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
पुलिया टूटी देख भड़के एसडीएम,सभासद बोले कोई नही सुनता

औरंगाबाद। शिव कांवड़ यात्रा को लेकर एसडीएम सदर नवीन कुमार शनिवार दोपहर प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर के चौराहे पर पहुंचे। यहां उन्हें मंदिर जाने वाले रास्ते की पुलिया टूटी हुई मिली। इस पर एसडीएम सदर भड़क उठे। एसडीएम ने नगर पंचायत के ईओ सेवाराम राजभर से फोन पर टूटी हुई पुलिया की तत्काल मरम्मत कराने के सख्त निर्देश दिए। सूचना पर सभासद रविंद्र सैनी और महेंद्र दिवाकर मौके पर पहुंचे। सभासदों का आरोप है कि कई बार टूटी पुलिया की शिकायत की गई है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। आरोप है कि कभी-कभी पुलिया की मरम्मत हो जाती है तो निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होता है, जिसके चलते कुछ दिन बाद ही पुलिया टूट जाती है।

बाद में एसडीएम प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर में मंदिर में पहुंचे। यहां एसडीएम ने भगवान भोले की प्राचीन शिवलिंग के दर्शन कर मत्था टेका और मंदिर के महंत आचार्य कुलदीप शास्त्री से जलाभिषेक के विषय में बातचीत की।मंदिर की साफ सफाई को लेकर नपा की टीम को सख्त निर्देश दिए।बाद में उन्होंने शिवभक्तो के ठहरने वाले स्थान का भी निरीक्षण किया।एसडीएम सदर नवीन कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व को लेकर नगर पंचायत को मंदिर परिसर में लाइट की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।उधर औरंगाबाद नगर पंचायत के ईओ सेवाराम राजभर का कहना है कि सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें