Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsSDM Inspects Route for Government Hospital in Kakod Seeks Resolution

अस्पताल के लिए रास्ते को लेकर एसडीएम ने किया निरीक्षण 

Bulandsehar News - ककोड़ में सरकारी अस्पताल के लिए सीधा रास्ता न होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को एसडीएम संतोष कुमार सिंह ने तहसील टीम और पुलिस के साथ निरीक्षण किया और दोनों पक्षों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 22 Feb 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
अस्पताल के लिए रास्ते को लेकर एसडीएम ने किया निरीक्षण 

ककोड़। देहात स्थित सरकारी अस्पताल के लिए रास्ते को लेकर शनिवार को एसडीएम ने तहसील टीम और पुलिस बल के साथ निरीक्षण कर दोनों पक्षों से बातचीत कर समाधान निकालने की बात कही। ककोड़ देहात स्थित सरकारी अस्पताल के लिए सीधा रास्ता न होने से मरीजों को इधर उधर के रास्तों से होकर अस्पताल जाना पड़ता है। सिकंदराबाद मैन रोड से अस्पताल जाने के लिए रास्ते को लेकर नगर पंचायत चेयरमैन मोहित सिंघल ने विधायक लक्ष्मीराज सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रास्ता बनवाने की मांग की। जाने वाले रास्ते पर अस्थाई धार्मिक स्थल व कब्रिस्तान बना हुआ है। शनिवार को एसडीएम संतोष कुमार सिंह ने तहसील टीम व कोतवाली पुलिस के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम ने दोनों पक्षों से बातचीत कर समाधान निकालने की बात कहते हुए दोनों पक्षों के साथ बैठक करने की बात कही।

कोट्स

अस्पताल के लिए रास्ता को दोनों पक्षों से बातचीत की गई है। रास्ते का समाधान कराया जायेगा

-संतोष कुमार सिंह, एसडीएम सिकंदराबाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें