Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsSDM Inspects New Mandi Ensures Farmers Ease Ahead of Wheat Procurement

एसडीएम ने किया नवीन मंडी का औचक निरीक्षण

Bulandsehar News - एसडीएम गजेंद्र सिंह ने रविवार को नवीन मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से बातचीत की और मंडी में फसल की आवक, पेयजल, शौचालयों व सीसीटीवी का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि एक मार्च से गेहूं की सरकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 23 Feb 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
एसडीएम ने किया नवीन मंडी का औचक निरीक्षण

स्याना। रविवार को एसडीएम गजेंद्र सिंह ने नगर की नवीन मंडी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नवीन मंडी में फसल लेकर आए किसानों से बातचीत की। वहीं, उन्होंने नवीन मंडी में फसल की आवक, पेयजल, शौचालयों व सीसीटीवी का जायजा लिया। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने अधिकारियों को कहा कि नवीन मंडी में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। एक मार्च से गेहूं की सरकारी खरीद आरंभ कर दी जाएगी। इसके लिए खरीद एजेंसियों को दिशानिर्देश जारी हो चुके हैं। निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मंडी में आढ़तियों के साथ बातचीत की। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों के गेहूं का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीद किया जाएगा। किसान अपनी गेहूं को सूखाकर व साफ सुथरा करके लाएं। गुड़ गल्ला एसोसिएशन अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने खरीद तेजी से करने के प्रबंध करने, सड़कों की खस्ताहाल अवस्था, बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए जाल लगवाने व मंडी में सार्वजनिक समस्याओं के अंबार के मामले उठाए। इस दौरान हर्षित जिंदल, सीताराम जिंदल, शरद गुप्ता, सुनील अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल, अनुज गर्ग, रामवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें