जुमे की नमाज के बाद फूंका आतंकवाद का पुतला
Bulandsehar News - फोटो--200 बी सैफी समाज के लोगों ने जुमे की नमाज के बाद फूंका आतंकवाद का पुतलासैफी समाज के लोगों ने जुमे की नमाज के बाद फूंका आतंकवाद का पुतलासैफी समाज

बुलंदशहर। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आंतकी हमले के विरोध में शुक्रवार को सैफी समाज के लोगों ने जुमे की नमाज के बाद हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। अनपूशहर रोड पर ताज मस्जिद के बाहर आतंकवाद का पुतला दहन किया। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ताज मस्जिद के बाहर काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए। जिसके बाद सैफी समाज के लोगों ने आतंकवाद का पुतला फूंका। सैफी समाज के लोगों ने बताया कि बीते दिनों पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आंतकी हमले की पूरा समाज कड़े शब्दों में निंदा करता है। डा. वकील सैफी, शौकीन अहमद सैफी ने बताया कि पहलगाम में इस प्रकार कायराना हमला करना बेहद निंदनीय है। देश में आतंकवाद को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सैफी समाज के लोगों ने भारत सरकार से मांग की है कि आंतकवाद को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए जाए। पुतला दहन करने वालों में पूर्व सभासद पप्पन खान, डाक्टर नासिर, मौलाना नईम, एडवोकेट अब्दुल रहमान, जाकिर सैफी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।