Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPublic Outrage Against Terrorism in Bugrasi Protesters Burn Effigy of Pakistan

आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश जारी, पाक का पुतला फूंका

Bulandsehar News - बुगरासी में आतंकवाद के खिलाफ लोगों का आक्रोश जारी है। लोगों ने बजुलूस निकालकर पाकिस्तान का पुतला जलाया और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। चेयरमैन ओमदत्त लोधी ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या निंदनीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 28 April 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश जारी, पाक का पुतला फूंका

बुगरासी। कस्बे में आतंकवाद के खिलाफ लोगों के आक्रोश का सिलसिला जारी है। कस्बा व क्षेत्र के लोगों ने कस्बे भर में आतंकवाद के ख़िलाफ़ बजुलूस निकालकर पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस दौरान आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कस्बे के बसी स्टैंड ओर एकत्र लोगों को सम्बोधित करते हुए बुगरासी चेयरमैन ओमदत्त लोधी ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा कायराना तरीके से निर्दोष पर्यटकों की जान लेना घोर निंदनीय है। धर्म व नाम पूछकर मासूम लोगों को गोली से मारा गया है, सरकार ऐसा कुकृत्य करने वालों को ज़रूर सबक सिखाएगी। व्यापारी सुरक्षा फोरम के नगर अध्यक्ष राजीव गर्ग ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से आतंकवादियों और उनके सरपरस्तों के खिलाफ कठोर कार्यवाई की मांग की। इनके अलावा सांसद प्रतिनिधि किशन तायल व संजय गोस्वामी ने भी आतंकवाद के ख़िलाफ़ गुस्से का इज़हार किया। कस्बे के मुख्य मार्गों से लोग जुलूस के रूप में आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकले। स्याना बस स्टैंड पर लोगों ने पाकिस्तान के पुतले को आग लगा दी। इस दौरान विपिन त्यागी, राजपाल सिंह, आशीष वाल्मीकि आदि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें