Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsProtests Erupt Over Quality Issues in Kasturba Gandhi Residential School Construction in Rora Village

कस्तूरबा विद्यालय निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप, प्रदर्शन

Bulandsehar News - गांव रोरा में 4 करोड़ की लागत से बन रहे कस्तूरबा आवासीय गांधी विद्यालय के निर्माण में मानक के विपरीत सामग्री का आरोप लगाते हुए क्षत्रिय महासभा ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने ठेकेदार और जेई के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 6 Feb 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
कस्तूरबा विद्यालय निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप, प्रदर्शन

गांव रोरा में 4 करोड़ की लागत से बन रहे कस्तूरबा आवासीय गांधी विद्यालय के निर्माण में मानक के अनुरूप सामग्री न लगाने का आरोप लगाते हुए क्षत्रिय महासभा ने ठेकेदार व जेई के विरुद्ध प्रदर्शन कर जांच अधिकारी से सैंपलिंग कराई। बुधवार को गांव रोरा में बन रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मानक के विपरीत गुणवत्ता हीन सामग्री को लेकर ग्रामीणों ने क्षत्रिय महासभा के मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव के निर्देशन में निर्माण स्थल पर पहुंचकर नींव भरने के नीचे डाले जा रहे प्लेन्थ में 16/1 मसाले तथा अव्वल ईंट के स्थान पर पीला ईट का इस्तेमाल कर रहे ठेकेदार व जेई के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए जेई आलमगीर को मौके पर आकर गुणवत्ता हीन डाले गए प्लन्थ की सैंपलिंग करने, ईट बदलवाने के साथ मानक के अनुरूप कराने के लिए फोन कर बुलाने की मांग की। एसडीएम ने मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार को भेजकर जेई की मौजूदगी में काम कराने का आदेश दिया। एसडीएम प्रियंका गोयल का कहना है, कि मामले की जांच कराई जा रही है। गुणवत्ता हीन काम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान राय सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाहा, दुष्यंत राघव सहित दर्जनों लोग सम्मिलित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें