Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPrime Minister to Transfer 19th Installment of Kisan Samman Nidhi to Farmers Accounts

किसानों के खातों में आज आएगी किस्त, 2.69 लाख रहेंगे वंचित

Bulandsehar News - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का वितरण आज होगा। बिहार में कार्यक्रम के दौरान किसानों के खातों में सीधे पैसे भेजे जाएंगे। 2.69 लाख किसान इस किस्त से वंचित रहेंगे, क्योंकि उनकी फार्मर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 23 Feb 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
किसानों के खातों में आज आएगी किस्त, 2.69 लाख रहेंगे वंचित

बुलंदशहर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त का इंतजार खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री किसानों के खातों में आज 19वीं किस्त भेजेंगे। बिहार में आयोजित कार्यक्रम में पीएम खातों में किस्त भेजेंगे। जिले में 2.69 लाख किसान ऐसे हैं जो इस किस्त से वंचित रहेंगे। तहसील रोड स्थित केवीके में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को कार्यक्रम का लाइव दिखाया जाएगा। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम होंगे। कृषि विभाग ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त किसानों के खातों में भेजने का गत दिनों कार्यक्रम जारी हो गया था। उपकृषि निदेशक डा. रघुराज सिंह ने बताया कि पीएम सोमवार को किसानों में खातों में किस्त भेजेंगे, इसमें केवल किसान पात्र माने गए हैं जिनकी फार्मर रजिस्ट्री हो चुकी है। क्योंकि केंद्र सरकार ने पोर्टल से रजिस्ट्री कराने वाले किसानों का डाटा उठाया है। उन्होंने बताया कि शासनादेश में आया है कि जिले में इस कार्यक्रम का लाइव दिखाया जाए। नगर के कृषि विज्ञान केंद्र में बड़ा कार्यक्रम होगा और इसमें किसानों को आमंत्रित किया गया है। एलईडी पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम किसानों को दिखाया जागएा। 16 ब्लॉकों में किसानों को कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि के पोर्टल पर 4,46,545 सातों तहसीलों में पंजीकृत हैं और इनके खातों में प्रत्येक किस्त आ रही है। फार्मर रजिस्ट्री को देखा जाए तो अभी 1.77 लाख किसानों ने अपनी रजिस्ट्री कराई है और इनकी सभी जमीन पीएम सम्मान निधि के पोर्टल के माध्यम से आधार से लिंक हो चुकी है। केंद्र सरकार के पास किसानों का पूरा डाटा पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी 2.69 लाख किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हुई है तो इनके खातों में किस्तें नहीं आएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें