दरोगा की मां के हत्यारोपी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, घायल
Bulandsehar News - फोटो--- 101दरोगा की मां के हत्यारोपी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, घायलदरोगा की मां के हत्यारोपी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, घायलदरोगा की मां के हत्

पहासू। पहासू पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार तड़के हुई मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस के दरोगा की मां का हत्यारोपी एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी देहात डॉ.तेजवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार तड़के जटोला नहर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्धों को रुकने को कहा तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश ने अपना नाम जीतू निवासी साबितगढ़ बताया। जबकि दूसरे बदमाश की पहचान राकेश निवासी जटोला के रूप में हुई। पूछताछ करने पर बदमाशों ने दो दिन पूर्व साबितगढ़ में इन्वर्टर बैटरी की चोरी तथा पहचान लिए जाने के डर से बुजुर्ग महिला की हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बाइक,दो तमंचे,कारतूस तथा चोरी के इन्वर्टर व बेटरा बरामद किए।
एसपी देहात ने बताया कि बदमाश चोरी के इन्वर्टर- बैटरी बेचने की फिराक में जा रहे थे। दोनों बदमाश बुजुर्ग महिला कैलाशो देवी की हत्या में शामिल थे। दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर विधिक करवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।