Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPlantation Drive by Students at Shiv Mandir College for Environmental Awareness

छात्राओं ने किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Bulandsehar News - सिकंदराबाद में शिव मंदिर छुट्टन लाल काका कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चौथे दिन छात्राओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। डॉ. आनंद सिंह ने छात्राओं को पर्यावरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 22 Feb 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
छात्राओं ने किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

सिकंदराबाद। शिव मंदिर छुट्टन लाल काका कन्या महाविद्यालय के तत्वावधान में मलिन बस्ती खत्रीवाड़ा में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चौथे दिन छात्राओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।कार्यक्रम के दौरान प्रबंध निदेशक डॉ. आनंद सिंह ने सभी छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी सीपी सिंह ने कहा कि स्वच्छ और हरा-भरा पर्यावरण मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है, और हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।इस मौके पर डॉ. कामना अग्रवाल, अमृत कौर, निशि चौहान, चारू शर्मा, अवधेश कुमार, रामवीर सिंह, नितिन यादव, ओमपाल सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान देने का संकल्प लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें