Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsKavad Mela Begins for Mahashivratri Devotees Collect Sacred Ganga Water

बम बम भोले के निनाद से गूंजने लगा रामघाट गंगा तट, कांवड़ मेला शुरू

Bulandsehar News - महाशिवरात्रि पर्व पर रामघाट गंगा तीर्थ से कावड़ मेला शुरू हो गया है। शिवभक्त गंगा स्नान के बाद कावड़ में पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 23 Feb 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
बम बम भोले के निनाद से गूंजने लगा रामघाट गंगा तट, कांवड़ मेला शुरू

नरौरा। महाशिवरात्रि पर्व पर रामघाट गंगा तीर्थ से पवित्र गंगाजल ले जाने को कावड़ मेले का शुभारंभ हो गया। राजस्थान से लेकर उत्तर प्रदेश के दूर-दूर इलाकों के शिवभक्त गंगा स्नान के बाद कावड़ में गंगाजल ले अपने गंतव्य को कावड़ भरकर ले जाने लगे हैं। रविवार से मेले में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है। नरौरा में रामघाट रोड पर पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर रूट डायवर्ट किया। दूरदराज के शिव भक्त ले चले कांवड़

रामघाट गंगा तीर्थ से हर वर्ष लाखों शिवभक्त तीर्थयात्री महाशिवरात्रि से कई दिन पहले तट पर गंगा स्नान कर कावड़ में पवित्र गंगा नदी का जल लेकर अपने गंतव्य को प्रस्थान करते हैं। रविवार को राजस्थान के भरतपुर, दौसा, अलवर, डींग और दूर दराज के आगरा, मथुरा और वृंदावन आदि क्षेत्र के शिव भक्तों के जत्थे रामघाट गंगा तट पर पहुंचे और स्नान के बाद शिव भक्तों का कावड़ ले जाने का सिलसिला शुरू हो गया। डिबाई एसडीएम कमलेश गोयल और सीओ शोभित कुमार ने रामघाट में गंगा तट से लेकर मार्गों और अन्य व्यवस्थाओं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कांवड़ मेले में सभी सुविधाएं मौजूद

एसडीएम कमलेश कुमार गोयल ने बताया कि शिवभक्तों की सुविधा और सुरक्षा को प्रशासन ने गंगा तट पर 28 सुरक्षा नौकाएं और 56 कुशल गोताखोर तैनात किए हैं। जबकि घाट पर खोया पाया केंद्र, चिकित्सा शिविर, अग्निशमन दल, सचल शौचालय, पार्किंग और गंगा में बेरिकेटिंग आदि की व्यवस्था की गई है। गंगा तट पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गई है। स्वयं सेवकों की ड्यूटी लगाई गई है। नहर के पुलों पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी से पूरे मेले पर निगाह रखी जा रही है।

कांवड़ की सज गईं दुकानें

गंगातट पर कावड़ की दुकानें सज गई तो प्रसाद और पूजा की सामग्री की दुकानों से रामघाट के गंगा तट शोभायमान हो उठे। पवित्र गंगाजल ले जाने को शिवभक्त बांस और रंग-बिरंगे कपड़ों से सजी-धजी कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं। दर्जनों दुकानदारों ने नई कावड़ की दुकानें लगा दी। रंग बिरंगे गुब्बारे, प्रसाद और सजावट की सामग्री की दुकानों से गंगा तट सज गए।

पॉलीथिन पर अंकुश को विशेष इंतजाम

इस बार पॉलिथीन की रोकथाम पर प्रशासन की कड़ी निगाहें। एसडीएम कमलेश गोयल ने बताया कि जहां भी पॉलिथीन मिलती है कर्मचारी तुरंत कूड़ेदान में पहुंचा देते हैं। अपील भी की है कि पॉलीथिन का इस्तेमाल न करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें