Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsHusband Shoots Wife and Her Lover During Son s Exam Shocking Incident in Khanpur

बेटे को पेपर दिलाने आई पत्नी और प्रेमी को गोली मारी, पत्नी की मौत

Bulandsehar News - खानपुर थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी सावित्री और उसके प्रेमी सरजीत को गोली मार दी। वारदात के समय सावित्री अपने बेटे को हाईस्कूल की परीक्षा दिलाने ले गई थी। सावित्री की मौके पर मौत हो गई, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 24 Feb 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
बेटे को पेपर दिलाने आई पत्नी और प्रेमी को गोली मारी, पत्नी की मौत

खानपुर थाना क्षेत्र में बेटे को हाईस्कूल की परीक्षा दिलाने आई महिला और उसके प्रेमी को पति ने गोली मारकर सनसनी फैला दी। वारदार के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया। सूचना पर एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतका के पुत्र की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव गंगाहरी निवासी नरेश पुत्र जगतपाल की पत्नी सावित्री (36) करीब एक साल पहले गांव के सरजीत (37) पुत्र बृजपाल के साथ चली गई थी। महिला अपने दोनों बच्चों बेटा और बेटी को साथ ले गई थी। सरजीत भी तीन बच्चों का पिता बताया जा रहा है। सोमवार को सावित्री प्रेमी सरजीत के साथ अपने बेटे अक्षांशु को हाईस्कूल का पेपर दिलाने खानपुर क्षेत्र के गांव खिदरपुर स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज आई थी। महिला का बेटा पेपर देने स्कूल में चला गया, जबकि वह दोनों स्कूल के बाहर ही पेपर छुटने का इंतजार कर रहे थे। बताया गया कि पेपर छूटने से पहले ही आरोपी नरेश ने सावित्री और प्रेमी सरजीत को गोली मार दी। बताया गया कि एक गोली सावित्री के सिर में लगी और एक गोली सरजीत के बगल में लगी। वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सावित्री को मृत घोषित कर दिया और सरजीत को मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। एसपी सिटी शंकर प्रसाद और स्याना सीओ दिलीप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की। पुलिस टीम ने घटना के बारे में लोगों से पूछताछ भी की

मृतक के बेटे ने पिता के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

मृतका सावित्री के बेटे अक्षांशु ने अपने पिता नरेश के खिलाफ खानपुर थाने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया है कि उसकी मां का पिता के साथ विवाह करीब 16 वर्ष पूर्व हुआ था। गृहक्लेश के चलते उसकी मां और बहन खुशी गांव के ही सरजीत के साथ जाकर नोएडा के सेक्टर 10 में रहने लग गए थे। सोमवार को वह मां सावित्री और सरजीत के साथ पेपर देने आया था। इस दौरान रंजिश के चलते उसके पिता ने दोनों को गोली मार दी।

परीक्षा केंद्र से 200 मीटर दूरी पर हुई फायरिंग से मची अफरातफरी

बताया गया कि बेटे को परीक्षा केंद्र पर छोड़कर सावित्री अपने प्रेमी सरजीत के साथ परीक्षा केंद्र से करीब 200 मीटर दूरी पर बैठे थे। कुछ दूरी पर अन्य लोग भी मौजूद थे। दोनों पेपर छूटने का इंतजार कर रहे थे। अचानक हुई फायरिंग से मौके पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। चर्चा है कि घटना को अंजाम देने के दौरान आरोपी के साथ एक और युवक था। वहीं, इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

नरेश ने प्लानिंग के तहत दिया घटना को अंजाम

बताया गया कि नरेश नोएडा में किराना की दुकान चलाता था। पत्नी गांव में ही रहती थी, जिसका गांव के ही सरजीत से प्रेम प्रसंग हो गया। उसने पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन पत्नी ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया। चर्चा है कि नोएडा में ही नरेश का पत्नी-बेटे और सरजीत के साथ विवाद हुआ, जिसके बाद वह दुकान छोड़कर गांव में खेती करने लग गया था। नरेश प्रतिशोध की आग में जल रहा था। जिस तरह से उसने घटना को अंजाम दिया साफ जाहिर है कि प्लानिंग के तहत फायरिंग की।

वर्जन-

मृतका एक साल पहले बच्चों को लेकर गांव के युवक के साथ चली गई थी। पति द्वारा फायरिंग की गई है, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।

- शंकर प्रसाद, एसपी सिटी बुलंदशहर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें