Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsGovernment Approves 11 New Trades for ITI Colleges to Empower Engineering Students

अच्छी खबर: जिले की छह आईटीआई में 11 नई ट्रेड पढ़ेंगे छात्र, टाटा ने बढ़ाए कदम

Bulandsehar News - आईटीआई कॉलेजों में छात्रों के लिए 11 नई ट्रेड को मंजूरी दी गई है। इनमें से तीन ट्रेड में छात्रों ने प्रवेश लिया है। टाटा कंपनी ने प्रयोगशालाएं और शिक्षक प्रदान किए हैं। इस कदम से छात्रों को नए अवसर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 24 Jan 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
अच्छी खबर: जिले की छह आईटीआई में 11 नई ट्रेड पढ़ेंगे छात्र, टाटा ने बढ़ाए कदम

आईटीआई कॉलेजों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों के सपनों को पंख लगाने के लिए शासन ने 11 नई ट्रेड के विषयों को मंजूरी दी है। ट्रेड के तीन विषयों में छात्रों ने प्रवेश ले लिए हैं बाकि ट्रेड आगामी सत्र में शुरू होने की उम्मीद है। टाटा कंपनी ने सभी आईटीआई कॉलेजों में अपनी प्रयोगशालाएं स्वयं के बजट से लगाई हैं और शिक्षक भी कंपनी से आए हैं जो बच्चों को पढ़ा रहे हैं। ट्रेड शुरू होने से आईटीआई कॉलेजों में पढ़ रहे हजारों छात्रों को राहत मिलेगी। जिले में छह आईटीआई कॉलेज हैं और इनमें पांच हजार से अधिक विभिन्न ट्रेड में छात्र पढ़ रहे हैं। इसके अलावा प्राइवेट कॉलेजों में भी छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कुछ विषयों की ट्रेड न होने के कारण छात्रों को दूसरे जिलों में प्रवेश के लिए जाना पड़ता था। सहकारी नगर आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य राजीव कुमार ने बताया कि गत दिनों टाटा कंपनी व शासन द्वारा आईटीआई कॉलेजों में सुधार को लेकर एक प्रस्ताव पारित हुआ था, जिसमें शासन ने 11 नई ट्रेड को मंजूरी दी थी, जबकि प्रयोगशालाओं में मशीनरी टाटा कंपनी द्वारा लगाई हैं और इनमें शिक्षक भी पढ़ा रहे हैं। उन्होंने शिक्षक आईटीआई कॉलेजों के शिक्षकों को भी जानकारी देंगे और फिर इसके बाद यह पढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि छात्रों का रूझान इन ट्रेडों में लगातार बढ़ रहा है।

----

इन ट्रेड में छात्रों ने लिए प्रवेश

आईटीआई के प्राचार्य ने बताया कि जिले की आईटीआई में 11 ट्रेड नई आई हैं इनमें से तीन ट्रेड में छात्रों ने प्रवेश लिए हैं। रोबोटिक्स, ऑटोमोबाईल इलेक्ट्रिकल और वर्चुअल डिजाइन ट्रेड में छात्रों के प्रवेश हुए हैं। छात्रों को इन ट्रेड टाटा कंपनी से आए शिक्षक पढ़ा रहे हैं इसके अलावा उनके द्वारा आईटीआई के शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्राचार्य ने बताया कि शेष ट्रेड में छात्रों के नए सत्र से प्रवेश शुरू होंगे। प्रयोगशालाओं में अभी और मशीनरी आ रही है। जिले की सभी छह आईटीआई में छात्रों को नई ट्रेड के बारे में पढ़ाया जा रहा है।

यह नई ट्रेड बढ़ाई गई

प्राचार्य ने बताया कि मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक मोटर साइकिल, बेसिक डिजाइनर एंड वर्चुअल मैकेनिकल, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, टेक्निकल, मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल ऑटोमेशन, इंडस्ट्रीज रोबोटिक्स एंड डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग, सीएएम प्रोग्रामर, इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स, आर्टिशिन यूजिंग एडवांस टूल व पलंबर की नई ट्रेड आई हैं। इन ट्रेड के आने से छात्रों के भविष्य को नए पंख लगेंगे।

कोट---

जिले की छह आईटीआई में नई 11 ट्रेड आई हैं, तीन ट्रेड में छात्रों के नए प्रवेश हुए हैं। टाटा कंपनी के साथ शासन का करार हुआ है। ट्रेड बढ़ने से छात्रों के प्रवेश कॉलेजों में होंगे। शेष ट्रेड भी जल्द शुरू हो जाएंगी। टाटा कंपनी के शिक्षक छात्रों को जानकारी दे रहे हैं।

-राजीव कुमार, प्राचार्य आईटीआई कॉलेज सहकारी नगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें