Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsGangsters Assault Shopkeepers in Municipal Area Police Initiates Investigation

अलग-अलग घटनाओं में दो दुकानदारों पर बोला हमला

Bulandsehar News - नगर क्षेत्र में दबंगों ने दो दुकानदारों को मारपीट कर घायल कर दिया। मोहनकुटी में एक युवक के साथ हत्या की धमकी दी गई, जबकि कमला पैलेस में कपड़ा बदलने के विवाद में एक युवक ने दुकानदार का हाथ तोड़ दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 24 Feb 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग घटनाओं में दो दुकानदारों पर बोला हमला

नगर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दबंगों ने दो दुकानदारों को मारपीट कर घायल कर दिया। मोहनकुटी क्षेत्र में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर कार्यरत युवक के साथ मारपीट कर हत्या की धमकी दी गई, जबकि अंसारी रोड स्थित कमला पैलेस में एक दबंग युवक ने कपड़ा बदलने के विवाद में दुकानदार पर हमला कर उसका हाथ तोड़ दिया। नगर पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में गांव मऊखेड़ा निवासी अजहर आलम ने तहरीर देकर बताया कि उनकी कमला पैलेस अंसारी रोड पर दुकान है। 20 फरवरी को उसका पुत्र अनस खान दुकान पर बैठा हुआ था। शाम के वक्त मोहल्ला इस्लामाबाद की गली नंबर छह निवासी आरोपी जीशान वहां पहुंचा और अंडरगारमेंट बदलने का दबाव बनाने लगा। इसी विवाद के चलते आरोपी ने उसके पुत्र अनस के साथ मारपीट शुरू कर दी। पिटाई से उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके हाथ की हड्डी टूट गई। इसके बाद आरोपी उसके पुत्र को हत्या की धमकी देते हुए चला गया। नगर पुलिस ने आरोपी जीशान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, गांव ग्यासपुर निवासी हरिचंद ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र सोनू मोहनकुटी क्षेत्र में मोबाइल रिपयरिंग की दुकान पर कार्य करता है। आरोप है कि 23 फरवरी को आरोपी नदीम, नाजिम, साहिल, साहिब, सलमान निवासी गांव चावली द्वारा दुकान में घुसकर उसके पुत्र से मारपीट कर गाली-गलौच करते हुए धमकी दी गई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें