Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsGangster Couple and Son Arrested for Multi-Million Fraud in Punjab

गैंगस्टर एक्ट में पति-पत्नी और पुत्र गिरफ्तार

Bulandsehar News - गुलावठी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोप में पति-पत्नी और उनके पुत्र को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी भोले लोगों को नौकरी का झांसा देकर करोड़ों की ठगी कर चुके हैं। आरोपियों का एक गिरोह है जो फर्जी दस्तावेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 18 Feb 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
गैंगस्टर एक्ट में पति-पत्नी और पुत्र गिरफ्तार

गुलावठी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी पति-पत्नी व उनके पुत्र को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार तीनों आरोपी धोखाधड़ी कर भोले-भाले लोगों से करोड़ों रूपयों की ठगी भी कर चुके है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में चरणजीत सिंह, उसकी पत्नी सोनिया तथा पुत्र अर्जुन शामिल हैं। ये तीनों आरोपी बसंत कुंज दिल्ली के निवासी हैं। फिलहाल फ्लोवर विला फुलनवाल रोड सदर लुधियाना पंजाब में रह रहे हैं। इन्हें सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों का एक गिरोह है तथा गैंग के सदस्य भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर उनकों नौकरी का झांसा देकर व फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करते हैं तथा लोगों को फ्लैट व मकान दिलवाने के नाम पर करोड़ों रूपए हड़प कर चुके हैं। इनके खिलाफ जनवरी 2025 में गैंगस्टर एक्ट में गुलावठी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोपियों को सर्विलांस की मदद से प्राप्त लोकेशन के आधार पर फूलनवाल रोड लुधियाना पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें